दुर्ग

जर्जर सडक़ से मिलेगी मुक्ति, आवाजाही होगी सुगम, विधायक-महापौर ने किया भूमिपूजन
15-Apr-2023 2:56 PM
जर्जर सडक़ से मिलेगी मुक्ति, आवाजाही होगी सुगम, विधायक-महापौर ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 15 अप्रैल।  नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत अस्पताल वार्ड पचरी पारा वार्ड 29 श्री सिद्धिविनायक मंदिर से लेकर सुलभ शौचालय तक सडक़ डामरीकरण निर्माण कार्य के लिए विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने पार्षद के पार्षद व राहवारियों के साथ 17 लाख की लागत से विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया।

इस मौके पर विधायक अरुण वोरा ने उपस्थित निवासियों से कहा मूलभूत विकास निर्माण कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं हैं आपकी जरुरत और सुविधाओं को देखते हुये आज विकास निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि निगम शहर में सडक़ डामरीकरण एवं अन्य  विकास निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में जनता के सुगम आवागमन व सुख सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान विधायक, महापौर वार्ड पार्षद व रहवासियों के साथ अस्पताल वार्ड स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर से लेकर सुलभ शौचालय तक पैदल चलकर सडक़ों का जायजा लिया। भूमिपूजन के दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, सभापति राजेश यादव,अब्दुल गनी, वार्ड पार्षद श्रीमती बबिता गुड्डू यादव के अलावा अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा सडक़ के डामरीकरण हो जाने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम हो जाएंगी, बारिश के दिनों में भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सडक़ों के दुरुस्ती करण की दिशा में दुर्ग निगम तेजी से कार्य कर रहा है। वहीं लगातार शहर व वार्डो के भीतरी में कई प्रमुख सडक़ें दुरुस्त की जा चुकी है,जहां आसानी से लोग आवागमन कर पा रहे हैं, वही गड्ढों से भी लोगों को निजात मिल रहा है। भूमि पूजन के दौरान पूर्व सभापति व पार्षद राज कुमार नारायणी,पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज, एल्डरमेन राजेश शर्मा,रत्ना नारमदेव,देव सिन्हा,कृष्णा देवांगन,कुलेश्वर साहू, अजय मिश्रा, निखिल खिचरिया,कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय, उप अभियंता करण साहू, विकास यादव आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news