महासमुन्द

युवा कांग्रेस की संविधान बचाओ पदयात्रा
15-Apr-2023 7:23 PM
युवा कांग्रेस की संविधान बचाओ पदयात्रा

महासमुंद, 15 अप्रैल। युवा कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रम वॉक फॉर डेमोक्रेसी के तहत कल जिला मुख्यालय में युकांजनों ने शाम 4 बजे वॉक फॉर डेमोक्रेसी,संविधान बचाओ पदयात्रा का आयोजन किया। इस दौरान जिले के युकां प्रभारी व प्रदेश महासचिव आदिल आलम खैरानी और प्रदेश महासचिव निखिलकांत साहू शामिल हुए।

महासमुंद युवा कांग्रेस जिला स्तरीय मासिक बैठक आहुत की गई। बैठक में विभिन्न एजेंडों पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में सौरभ लोधी, अमन चंद्राकार, ताम्रध्वज बघेल, पंकज पिसी, युवराज ठाकुर,ऋषभ चंद्राकर, कुणाल सिंह, अक्षय साकरकर, शुभम भाग, ललित निषाद, टीकम साहू, युवराज साहू, नचिकेत शर्मा, गोपाल साहू, रोशन सार्वा, उत्कृष्ट घृतलहरे, कुणाल ठाकुर, गगन साहू, तुषार साहू, अनिल यादव सहित जिले भर के युकां जन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news