मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

लापरवाही: इंजीनियर-शिक्षक को नोटिस
20-Apr-2023 6:58 PM
लापरवाही: इंजीनियर-शिक्षक को नोटिस

बिगड़े हैंडपंप में सुधार, तालाब की सफाई और नगरीय निकायों में प्याऊ की व्यवस्था के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 20 अप्रैल। कलेक्टर पीएस धु्रव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण योजना, बेरोजगारी भत्ता योजना और राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में प्रगति की समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारियों को फील्ड भ्रमण कर नियमित मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता के लंबितआवेदनों का सत्यापन जल्द से जल्द पूर्ण कर पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान करें। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में सभी नगरीय निकाय तेजी से ऑनलाइन एंट्री करना सुनिश्चित करें ताकि हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके। निर्वाचन विभाग के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत को मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएँ बिजली, पानी, रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में किए गए घोषणाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करें। सभी मुख्य राजमार्गों में सडक़ दुर्घटना से बचाव और रोकथाम के लिये साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे। जर्जर स्कूल, छात्रावास और आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत कार्य में तेजी लाएं। सभी निर्माण विभाग नवीन लोकार्पण और शिलान्यास करने से पूर्व सूचना प्रदान करें, ताकि कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके। नगरीय निकायों से लेकर ग्राम स्तर तक पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकायों में जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के तालाब में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट में सुधार कार्य, बिगड़े हैंडपंप का मरम्मत, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

इंजीनियर और शिक्षक को नोटिस

जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत में हो रही लेट-लतीफी के लिए आरईएस के इंजीनियर को शोकाज नोटिस जारी किया गया। इसी तरह कर्तव्य में लापरवाही करने वाले एक शिक्षक को भी नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर ने कहा कि कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी-कर्मचारी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सभी कर्मचारी शासन के द्वारा दिए गए कर्तव्यों का ईमानदारी और लगन के साथ निर्वहन करें।

जनदर्शन में कई आवेदन

समय-सीमा की बैठक के पश्चात जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनदर्शन में उपस्थित लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्या तथा मांग से अवगत कराया। इसमें मुआवजा वितरण, अतिक्रमण की शिकायत, पेंशन, वनाधिकार पत्र और रोजगार की मांग, राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए आवेदन प्राप्त हुए।

समस्या तथा मांग के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम में प्रभारी अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, एसडीएम मनेंद्रगढ़ अभिषेक कुमार, निगम आयुक्त चिरमिरी विजयेंद्र सारथी, डिप्टी कलेक्टर सीएस पैकरा तथा अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news