धमतरी

गुजरा स्थित गौठान में अब तक 2900 क्विंटल गोबर की खरीदी
29-May-2023 4:23 PM
गुजरा स्थित गौठान में अब तक 2900 क्विंटल गोबर की खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 मई।
विकासखण्ड धमतरी के गुजरा स्थित गौठान में पंजीकृत 77 पशुपालकों में से 76 पशुपालक नियमिति रूप से गोबर बेच रहे हैं। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने बताया कि गौठान में रोज ढाई सो से 280 पशु रोज आ रहे हैं। यहां अब तक 2900 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई और इसके एवज में पांच लाख 80 हजार 180 रूपये पशुपालकों के खाते में हस्तांतरित किया गया।

इसी तरह गौठान में खरीदे गए गोबर से 675 क्विंटल 40 किलोग्राम कम्पोस्ट का उत्पादन कर 664 क्विंटल 30 किलोग्राम कम्पोस्ट बेचा गया। इस कार्य में संलग्न महिला स्व सहायता समूह को दो लाख 24 हजार 759 रूपये भुगतान किया गया। उन्होंने बताया कि गौठान में चारा के लिए पैरा संग्रहण किया गया तथा किसी भी तरह की मूलभूत सुविधा का अभाव नहीं है। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने गुजरा के गौठान के बारे में फैली भ्रामक तथ्यों के मद्देनजर उक्त बातें स्पष्ट किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news