धमतरी

वर्षोंऋ तु के पहले छोटी-बड़ी नालियों की सफाई
07-Jun-2023 5:31 PM
वर्षोंऋ तु के पहले छोटी-बड़ी नालियों की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 7 जून। बरसात के समय नगर की निचली बस्तियों में जलभराव की समस्या के मद्देनजर इस बार निकाय पहले ही सक्रिय हो गया है। वर्षा पूर्व अस्पताल वार्ड, कॉलेज रोड, बैगा पारा की नालियों की सफाई में सफाई कर्मियों को लगाया गया है। जिससे वार्ड वासियों में हर्ष व्याप्त है।

   ज्ञात हो कि बरसात के दिनों में नगर पंचायत क्षेत्र के कई  वार्डों में जल जमाव एक बड़ी समस्या बनती रही है। जिसके कारण निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। आग लगने से पहले कुआं खोद लेने की नीति पर अमल करते हुए  नगर पंचायत प्रशासन इस बार पहले से ऐसे इलाके की छोटी-बड़ी नालियों की सफाई में जुट गया है।

इंदिरा नगर  अस्पताल वार्ड में चल रहे इस विशेष सफाई अभियान के बारे में पप्पू राजपूत एवं अन्य वार्डवासियों ने बताया कि विगत दस सालों से इस नाले की सफाई ठीक से नहीं हुई थी, जिसके चलते बरसात में उनके घरों के भीतर नाली का गंदा पानी घुस जाता था। इस बार नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर की पहल पर कचरे और मलमे में दफन हो चुकी नाली को ढुंढकर उसमें से कई ट्रेक्टर कचरा निकाला गया। अब उम्मीद है कि बारिश सहित गंदे पानी का निकास भी इस नाली के माध्यम से हो जाएगा।

इसी तरह वार्ड नंबर पांच बैगा पारा के लोगों ने भी स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि घनी आबादी और नगर के बीच से गुजरने वाले इस नाले की सफाई जल्द कराई जाए ताकि मोहल्लेवासियों को बारिश के दिनों में समस्या का सामना ना करना पड़े।

इस बारे में सीएमओ दीपक खांडे ने बताया कि परिषद के निर्देश पर नगर के ड्रेन सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है। सफाई काम में मानव श्रम के अलावा मशीनों का भी इस्तेमाल हो रहा है। उम्मीद है कि वर्षोंऋतु से पहले यह काम पूरा कर लिया जाएगा।।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news