महासमुन्द

शासन अपनी बातों पर अमल नहीं कर रही है-डॉ. चोपड़ा
09-Jun-2023 4:28 PM
शासन अपनी बातों पर अमल नहीं कर रही है-डॉ. चोपड़ा

महासमुंद,9जून। पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी व चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रदेश के भूपेश ने सरकार ने विधानसभा में मरीजो की जांच और इलाज की घोषणा करते हुए कहा था कि 1 जून से मरीजों के जांच पर शासन के योजना के तहत किसी प्रकार से कोई फीस नहीं लिया जाएगा। जबकि जिला अस्पतालों में 123 प्रकार की जांच होती है। इसमें से कुछ का जांच नि: शुल्क है जबकि कुछ के लिए शुल्क लिया जा रहा है। इस तरह शासन अपनी बातों पर अमल नहीं कर रही है।

     डॉ. चोपड़ा ने यह भी कहा कि जिला अस्पताल में जो सुविधा मरीजों को देनी चाहिए, वह नहीं मिल पाती तथा अव्यवस्था आलम  है। अस्पताल में बहुत से बेड अब भी कबाड में पड़े हुए हंै। केन्द्र सरकार ने इसे कोविड के समय भेजा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news