धमतरी

मांगों को लेकर सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल जारी
09-Jun-2023 5:44 PM
मांगों को लेकर सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल जारी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 9 जून। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी महासंघ के आह्वान पर अपनी 3 सूत्रीय लंबित मांगों के समर्थन में जिले के सभी सहकारी समिति कर्मचारी 1 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

गांधी मैदान धमतरी में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर शासन को जगाने का प्रयास कर रहे सहकारी समिति कोषाध्यक्ष रमाकांत सेन ने बताया कि नियमितिकरण,  सरकारी कर्मचारी की भाति वेतनमान, एवं जिला सहकारी बैंक में सीधी भर्ती पर रोक लगा सहकारी कर्मचारिंयों को बैंक के रिक्त पदों पर संविलियन करने की मांग करते हुए हमने 22 मई से काली पट्टी बांध कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। लेकिन मांगे पूरी नही होने पर हमें सडक़ की लड़ाई लडऩी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि सहकारी कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से किसानों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल का असर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानें पर भी पड़ रहा है।

हितग्राही राशन और आधार केवाईसी कराने के लिए भटकना पड़ रहा है। किसानों को खाद, बीज, दवाई,   नगद राशि, गोधन न्याय योजना के सभी कार्यों पर  सहकारी कर्मचारियों के हड़ताल का प्रभाव पड़ा है, जिससे  व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। समिति अध्यक्ष सेवक साहू ने बताया कि समय-समय पर शासन प्रसाशन को अपनी मांगों से अवगत कराया  लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं मिला तो जिले के 600 कर्मचारी आंदोलन की राह पर निकल पड़े है। धरना स्थल पर धनवेश सिन्हा, कीर्ति साहू,  प्रेम साहू, शिवनंदन बैस, खिलेन्द्र, अमित गुप्ता, देवेन्द्र, खिलेश्वर चन्द्राकर आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news