धमतरी

एनएसयूआई बेलर ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक
10-Jun-2023 6:28 PM
एनएसयूआई बेलर ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 10 जून। एनएसयूआई द्वारा चलाये जा रहे छात्र जोड़ो संवाद जिले के आखिरी ब्लॉक बेलर में शुरू हुआ है। बिरगुड़ी विश्राम गृह में एनएसयूआई बेलर की कार्यकारिणी का बैठक लेने जिलाध्यक्ष राजा देवांगन पहुँचे।

इस बैठक में सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव विषेश अतिथि के रूप में उपस्थित रही।    सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने कार्यकर्ताओं से सरकार के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया और एनएसयूआई की प्रशंसा करते हुए कहा ऐसे ही निरन्तर छात्र हित जन हित में कार्य करते रहे।

   एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जोड़ो संवाद का उद्देश्य भुपेश बघेल द्वारा किये जा रहे कार्य, योजनाओ को अंतिम छोर के छात्र व आम जन तक पहुंचाना है ,ब्लॉक पदाधिकारियों को जोन व सेक्टर स्तर पर प्रभारी बनाया गया है। धमतरी विधानसभा के ग्राम पंचायत मड़ईभाठा, मोखा, बागतरई में प्रदेश सचिव पारस मनी साहू के नेतृत्व में ग्राम इकाई गठित किया गया। कुरूद विधानसभा के भखारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैना में बड़ी संख्या में छात्र व युवाओं ने एनएसयूआई की सदस्यता ली। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लोकेश साहू व ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ पाल के नेतृत्व में छात्र जोड़ो संवाद सम्पन्न हुआ।

बेलर के कार्यकारिणी बैठक में पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि बेलर अख्तर खान, यश दुबे, दिव्यांश टांडे, प्रमोद कुंजाम, प्रेमांशु प्रजापति, पूरन सोनी, अरविंद यादव,विक्की देवांगन, सुफियान खान, प्रिंस यादव, विवेक बंजारे, लक्ष्य बंजारे, गुलशन देवांगन सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news