बालोद

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का एक सदस्य पकड़ाया, एक फरार
27-Jun-2023 9:52 PM
अंतरराज्यीय चोर गिरोह का एक सदस्य पकड़ाया, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 27 जून। अंतरराज्यीय चोर गिरोह पर साइबर सेल टीम व बालोद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालोद टाउन में हुए सलूजा परिवार के मकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त राड,पेचकस ,मोटर सायकल व 90 हजार बरामद किया गया। बालोद, गुण्डरदेही, अर्जुन्दा सहित राजनांदगांव गोदिंया, गढ़चिरौली महाराष्ट्र के हजारों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मिला आरोपी का सुराग।

पुलिस के अनुसार 18 मई की दोपहर 01 से 03 के बीच बालोद टाउन में प्रार्थी जसविन्दर पाल सलूजा गंजपारा बालोद के मकान में अज्ञात आरोपियों द्वारा ताला तोडक़र प्रवेश किया गया और उसके मकान से दो लाख व 2 सोने के अंगूठी, 2 सोने के कंगन, 1 सोने के चैन चोरी कर ले गये थे, जिस पर थाना बालोद में धारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी के आरोपियों के संबंध में पतासाजी हेतु सायबर सेल टीम बालोद की विशेष टीम तैयार किया गया था। जिस पर टीम द्वारा गंजपारा बालोद के समस्त दुकान मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर संदेहियों के संबध में जानकारी प्राप्त किया गया। जिसमें 02 संदिग्ध व्यक्ति पल्सर में आये थे जिसमें महाकाल रेडियम बना हुआ था गाड़ी के आगे और पीछे नम्बर प्लेट में नम्बर नहीं था। जो झलमला होते हुए अर्जुन्दा फिर राजनांदगाव तरफ दिखाई दिए।

टीम द्वारा लगातार घटना के बाद से राजनांदगाव जाकर वहां सीसीटीवी फूटेज का बारीकी से एनालिसिस किया गया। संदेहियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पतासाजी कि जा रही थी।

मुखबिर देर रात्रि को पता चला कि उक्त संदिग्ध मोटर सायकल को लोहारा से बालोद जाते हुए देखा गया कि सूचना पर साइबर सेल टीम बालोद व थाना बालोद के द्वारा पाररास रेलवे फाटक के पास कडे नांके बंदी किया गया। नांके बंदी से मिले संदिग्ध व्यक्ति से कढाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बालोद में पुराना घटित चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। जिसे थाना लाकर पूछताछ किया गया और प्रार्थी सलूजा के मकान चोरी के सीसीटीवी फुटेज मिलान करने पर आरोपी एवं पल्सर मोटर सायकल वहीं होना पाया गया। आरोपी के पास राड, लोहे काटने का ब्लैड आदि समान बरामद किया गया। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर टीम द्वारा चोरी के सामान व रकम बरामद करने आरोपी को लेकर उसके घर वडसा जिला गढ़चिरौली गये वहां आरोपी के कब्जे से 90 हजार रूपये बरामद किया गया। तथा 01 और आरोपी के घर दबिश दिया गया जो घर से कही फरार है। जिसकी तलाश जारी है।  बालोद पुलिस द्वारा आरोपी विष्णु खोकन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news