बालोद

बालोद को मिला नया मोबाइल मेडिकल यूनिट, शहरी औद्योगिक पार्क
02-Jul-2023 9:40 PM
बालोद को मिला नया मोबाइल मेडिकल यूनिट, शहरी औद्योगिक पार्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 2 जुलाई। जिले में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना के बाद अब शासन द्वारा शहरी इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना भी की जा रही है। जिला पंचायत सभाकक्ष से बालोद विधायक संगीता सिन्हा, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला पंचायत सीईओ रेणुका श्रीवास्तव सहित नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़े। इस दौरान नगरीय निकाय के अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क के संदर्भ में बालोद के निकाय अध्यक्षों ने अपनी बातों को रखा।

बालोद जिले में 3 मेडिकल मोबाईल यूनिट संचालित हंै। जिले को 01 और अतिरिक्त मोबाईल मेडिकल यूनिट मिलने से जिले में मोबाईल मेडिकल यूनिट की संख्या कुल 4 हो जाएगी।

विधायक-कलेक्टर ने कराई स्वास्थ्य जांच

इस दौरान मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत जिले को एक और मोबाइल यूनिट की सौगात मिली है, जहां विधायक संगीता सिन्हा ने अपना रूटीन चेकअप कराया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने अपना ब्लड चेकअप कराया और नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने भी बीपी की जांच कराई।

 विधायक ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां पर बेहतरीन आरामदायक रूप से अपना स्वास्थ्य जांच कहीं भी करा सकते हैं, वहीं कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा- पहले से जिले में 3 यूनिट बेहतर ढंग से कार्य कर रही है, वहीं नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि इसका बेहतरीन परिणाम देखने को मिल रहा है।

बालोद जिले में स्थापित किया जाएगा 2 अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क

मुख्यमंत्री भूपेेश बघेल द्वारा शनिवार को अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क (यूआईपीए) के शुभारंभ करने के पश्चात् बालोद जिले के नगर पालिका परिषद बालोद एवं दल्लीराजहरा में 01-01 अर्बन इंडस्ट्रियल पार्कों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए बालोद नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दल्ली रोड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के पास एवं नगर पालिका दल्लीराजरा में ट्रांसपोर्ट नगर में भूमि चिन्हांकित कर लिया गया है।

विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने मितान बनकर हितग्राहियों के घर में पहुंच दिया विवाह प्रमाण पत्र प्रदान

 आयोजन की खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री शभूपेश बघेल के द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना के विस्तार के शुभारंभ के तत्काल बाद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा एवं कलेक्टर शकुलदीप शर्मा ने मितान की भूमिका निभाते हुए हितग्राही गौरव पटेल और उसकी पत्नी डिंपल पटेल के घर में पहुंचकर उन्हें विवाह प्रमाण पत्र भेंट किया। राज्य के मुखिया के द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना के सेवा के विस्तार के शुभारंभ के तत्काल बाद उनके घर में विवाह प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए अपने विधायक, कलेक्टर एवं नगर के प्रथम नागरिक को देखकर जिला मुख्यालय बालोद के वार्ड नंबर 10 जवाहर पारा निवासी गौरव पटेल एवं उनकी पत्नी डिंपल पटेल बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news