महासमुन्द

संसदीय सचिव यादव ने पौधा तुंहर दुवार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
09-Jul-2023 2:45 PM
संसदीय सचिव यादव ने पौधा तुंहर दुवार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 जुलाई।
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत वन परिक्षेत्र बागबाहरा में संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव ने पौधा तुंहर दुवार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

पौधा तुंहर दुवार योजना अंतर्गत बागबाहरा नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क घर पहुंचाकर पौधा प्रदाय करने की योजना बनाई गई है। जिसका उद्देश्य नगर के अंदर एवं आसपास के क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ावा देना है। 

यह कार्यक्रम उप वन मंडलाधिकारी महासमुंद अब्दुल वाहिद खान,सहायक वन संरक्षक महासमुंद विकास चंद्राकर एवं समस्त वन परिवार बागबाहरा,अन्य गणमान्य नागरिकों एवं हितग्राहियों के उपस्थिति में आहुत हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हरियाली को बढ़ावा देना है।इसके तहत आम, अमरूद,जामुन,कटहल, आंवला,श्री आंवला, नीम,अर्जुन आदि विभिन्न प्रजाति के 50 हजार फलदार एवं छायादार पौधों का नि:शुल्क वितरण वन विभाग द्वारा किया जावेगा।

इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री यादव ने मौके पर उपस्थित हितग्राही को पौध वितरण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने और संरक्षण की दिशा में वन विभाग द्वारा यह सराहनीय पहल की गई है। इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।  उप वनमंडल अधिकारी महासमुंद अब्दुल वहीद खान ने बताया कि  यहां करीब 50 हजार फलदार पौधों का वितरण का लक्ष्य रखा गया है।

जो 31 जुलाई तक चलेगा।  राज्य शासन के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news