महासमुन्द

जंगल में मृत अनुराग के संदेही दोस्त की मौत: मृत दोस्त का पर्स, मोबाइल का टूटा हुआ हुआ सिम इन्हीं के पास था
09-Jul-2023 3:28 PM
जंगल में मृत अनुराग के संदेही दोस्त की मौत: मृत दोस्त का पर्स, मोबाइल का टूटा हुआ हुआ सिम इन्हीं के पास था

तबीयत खराब होने के कारण पुलिस पूछताछ नहीं कर पा रही थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 जुलाई।
बसना थाने में घटित एक युवक की मौत के संदेही दोस्त की शनिवार को अस्पताल लाने के दौरान बीच रास्ते में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संदेही युवक की तबीयत पहले से खराब थी। उसे पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज संबंद्ध अस्पताल महासमुंद रेफर किया गया था लेकिन बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। तुमगांव पुलिस ने कल शनिवार को ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। 

पूरा मामला बसना थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि मृतक सुखीपाली पिथौरा निवासी सुमीत विशाल 18 के दोस्त जाड़ामुड़ा बसना निवासी अनुराग विशाल 25 की 16 जून को लाश मिली थी। जांच में प्रत्यक्षदर्शी से पता चला था कि अक्सर सुमीत अपने दोस्त के साथ रहता था। मृत दोस्त का पर्स भी इसी के पास से मिला था। उसके मोबाइल के सिम को इसी ने तोड़ा था। तबीयत खराब होने के कारण पुलिस पूछताछ नहीं कर पा रही थी। लेकन पूछताछ के संबंध में पुलिस को स्वास्थ्य ठीक होने की जानकारी देते हुए परिजन उसे पूछताछ के लिए थाना लाए थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात उसे घर छोड़ दिया था और कल शनिवार सुबह 5 बजे सुमीत की तबीयत फिर बिगड़ी और परिजन उसे पिथौरा अस्पताल ले गए थे।

सुमीत के साथ अस्पताल आए परिजन ग्राम सुखीपाली निवासी झुमुक लाल व मनोहर भोई ने मीडिया को बताया है कि सुमीत की तबीयत पहले से खराब थी। उसे उल्टी व दस्त हो रहा था। पुलिस किसी मामले में दो दिन पहले पूछताछ के लिए घर भी आई थी। लेकिन तबीयत खराब है कहने पर वापस चली गई। शुक्रवार को पूछताछ के लिए परिजन सुमित को थाना ले गए थे तो उसे रात 9 बजे छोड़ा। सुबह 5 बजे अचानक फिर से सुमित को उल्टी व दस्त हुआ। बाद में उसकी मौत हो गई।

बसना थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी के मुताबिक 16 जून को इंदरपुर जंगल में अनुराग विशाल पिता उद्धव विशाल 25 साल की लाश मिलने की खबर सुमीत विशाल ने दी थी। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर पीएम कराया। वहीं शव को देखकर लगा कि उसकी मौत तीन से चार दिन पहले हो चुकी है। इससे पहले 12 जून को अनुराग व सुमीत को एक साथ इंदरपुर जंगल में देखा गया था। उसके बाद से हमेशा सुमीत को अकेले ही देखा जा रहा था। 

पुलिस पूछताछ में सुमीत ने 12 जून को एक साथ जंगल जाने की बात कही। लेकिन अकेले वापस आने की बात भी बताई। ग्राम सुखीपाली के सरपंच सुशील प्रधान ने बताया कि सुमीत की तबीयत पिछले 10-15 दिन से खराब थी। खाना नहीं खा रहा था इसलिए कमजोर भी हो गया था। सुमीत के स्वास्थ्य में सुधार आया तो परिजनों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। रात 9 बजे से वापस छोड़ा गया। मृतक सुमीत विशाल का पीएम कल शनिवार को तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. विकास चंद्राकर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने किया। डॉ.विकास चंद्राकर ने बताया कि शरीर में चोट के निशान नहीं दिखे। विसरा जांच के लिए भेजा जा रहा है।
 विसरा की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाउंगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news