महासमुन्द

कठिन परिस्थितियों का सामना करने में मददगार होगा प्रशिक्षण-विनोद
11-Jul-2023 8:21 PM
कठिन परिस्थितियों का सामना करने में मददगार होगा प्रशिक्षण-विनोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 11 जुलाई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला प्रशिक्षण केन्द्र महासमुंद में आयोजित जिला स्तरीय पांच दिवसीय टोली नायक प्रशिक्षण के महाशिविर ज्वाल के मुख्य अतिथि विनोद सेवन लाल चन्द्राकर संसदीय सचिव एवं राज्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ थे। अध्यक्षता दाऊ लाल चन्द्राकर जिलाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि डॉ किरण ज्योति चन्द्राकर राज्य सहायक आयुक्त गाइड,निरंजना शर्मा राज्य कार्यालय आयुक्त गाइड ऐत राम साहू जिला मुख्य आयुक्त, जय पवार जिला उपाध्यक्ष, हिमांशु भारती सहायक संचालक व पदेन जिला आयुक्त स्काउट, मंजू साहू आजीवन सदस्य, भूमिका लुनिया के आतिथ्य में स्कार्फ  से स्वागत पश्चात शिविर ज्वाल गीत के साथ कैम्प फायर की शुरुआत शिविर संचालक राम कुमार साहू ने शिविर प्रतिवेदन व स्वागत भाषण से किया।

शिविर के चार दिवसों में प्रशिक्षण की झलक, गिरीश पाढ़ी एवं शैलेन्द्र नायक के नेतृत्व में साहसिक गतिविधि का प्रदर्शन एवं विभिन्न टोलियों की सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

 उद्बोधन में राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चन्द्राकर संसदीय सचिव ने स्काउट गाइड से कहा कि इस टोली नायक प्रशिक्षण में जो भी सीखने को मिल रहा है, वह आप सभी के आने वाले जीवन में काम आएगा। कठिन परिस्थितियों का सामना करने में मददगार होगा। यहां से सीखने के बाद अपने-अपने स्कूल में जाकर अपने सहपाठियों को बता कर स्काउट गाइड दल को आगे बढ़ाना। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है जिसे आप सभी बच्चे पूरा करेंगे।

राज्य सहायक आयुक्त गाइड डॉ ज्योति चन्द्राकर ने राजा और लकड़हारे का कहानी सुना कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में दाऊ लाल चन्द्राकर ने कहा कि हमारे जीवन मे अनेक बार विषम परिस्थिति आता है। जहां पर हम अनिर्णय की स्थिति में हो जाते हैं। ऐसे परिस्थितियों से लडऩे के लिये ही स्काउट गाइड में प्रशिक्षण दिया जाता है कि अभाव में कैसे रहना ह।ै अनेक समस्याओं से लडऩा है साथ ही और लोगों को भी उन समस्याओं से निपटने में सहायता करना है।

अतथियों में ऐत राम साहू, हिमांशु भारती, निरंजना शर्मा, जय पवार ने भी सम्बोधित किया। शिविर के अंतिम दिवस में प्रात: सर्वधर्म प्रार्थना के पश्चात साथ ध्वज शिष्टाचार, जिले से चयनित ओपन सत्र में प्रशिक्षार्थी स्काउट गाइड के विभिन्न शंकाएं दूर करते हुए शिविर का समापन हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news