महासमुन्द

सिंघनपुर दिव्यांग शिविर में 107 दिव्यांगों का पंजीयन
13-Jul-2023 2:38 PM
सिंघनपुर दिव्यांग  शिविर में 107 दिव्यांगों का पंजीयन

महासमुंद,13 जुलाई। समाज कल्याण विभाग महासमुंद द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग,सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन, परीक्षण एवं प्रमाणीकरण, नवीनीकरण शिविर का आयोजन विगत 11 जुलाई को विकासखंड बसना के ग्राम सिंघनपुर में आयोजित किया गया किया।

उक्त शिविर में कुल 107 दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। जिसमें 37 दिव्यांगों का प्रमाणीकरण, 27 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र का नवीनीकरण, 19 दिव्यांगों का उपकरण हेतु चिन्हांकन एवं 67 दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड हेतु फार्म संकलन किया गया। इस शिविर में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं का श्रीफल एवं गुलाल लगाकर सम्मान किया गया। यह शिविर जिला प्रशासन के निर्देश पर उप संचालक संगीता सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला चिकित्सालय महासमुंद के मेडिकल बोर्ड के समन्वय तथा जनपद पंचायत,समाज कल्याण विभाग महासमुंद के अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news