महासमुन्द

कोटवार पुलिस विभाग के आंख-कान हैं, इन्हीं की सूचना पर पुलिस महकमा काम करती है-आईजी
13-Jul-2023 3:27 PM
कोटवार पुलिस विभाग के आंख-कान हैं, इन्हीं की सूचना पर पुलिस महकमा काम करती है-आईजी

कोटवार गांव का प्रथम सुरक्षा कर्मी-एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,13 जुलाई।
गांवों के कोटवार पुलिस विभाग के आंख और कान होते हैं। इन्हीं की सूचना पर पुलिस महकमा काम करती है और मामले की तह तक पहुंची है। इसके अलावा गांवों में आने जाने वाले संदिग्धों पर नजर बनाई रहती है। कई साल पुराने वारंटियों की धरपकड़ भी इन्हीं की सूचना पर होती है। कोटवार गांव का पुलिस अधिकारी होते हैं। चुनावों में भी इनकी अहम भूमिका रहती है। उक्त बातें रायपुर के आईजी आरीफ  एच. शेख ने बागबाहरा रोड स्थित डॉ.अंबेडकर भवन में आयोजित जिला कोटवार सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।

आईजी ने संबोधित करते हुए कोटवारों को कहा कि एक बहुत प्रचलित कहावत है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और वह कहीं भी पहुंच सकता है। दूर दराज क्षेत्रों से जो सूचनाएं पुलिस तक पहुंचती है उसमें कोटवारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कोटवारों पर पुलिस पूर्ण विश्वास करती है, उनकी भूमिका पर संदेह नहीं किया जा सकता। एक तरह से गांव का कोटवार पुलिस प्रमुख होता है। उनके माध्यम से ही जानकारियों का आदान-प्रदान होता है। उन्हें अपनी शक्तियों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, इसीलिए यह कोटवार सम्मेलन किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि हनुमान जी के पास अपार शक्ति थीं, पर उन्हें अपनी शक्तियों का आभास नहीं था। जामवंत ने हनुमान जी को उनकी शक्तियों के बारे में बताया। इसी तरह यह सम्मेलन आपकी शक्तियों से आपको अवगत कराने के लिए आहुत है। आगामी चुनाव में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।

आगामी दिनों में क्षेत्र के गुण्डे, बदमाशों पर पुलिस कार्रवाई करने जा रही है। चुनाव के समय गांव में कई गतिविधियां होती है। असामाजिक तत्व चुनाव में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों पर अभी से नजर रखने की जरूरत है। चुनाव के साथ ही अपराध और अनुसंधान में भी आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कलेक्टर प्रभात मलिक व एसपी धर्मेन्द्र सिंह थे। इस कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले कोटवारों को आईजी ने सम्मानित भी किया।
एसपी ने कहा कि आईजी के मार्गदर्शन में आगामी चुनाव के संबंध में कोटवारों की भूमिका और उनकी समस्याओं को लेकर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोटवार गांव का प्रथम सुरक्षा कर्मी है। चुनाव में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। छोटी-छोटी जानकारियां सफल चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एसपी ने कहा कि बीते 5 जुलाई को बसना में सरायपाली, पिथौरा एवं बसना ब्लॉक का कोटवार सम्मेलन हुआ था। जिसमें बड़ी संख्या में कोटवार शामिल हुए थे। 

कलेक्टर प्रभात मलिक ने भी कोटवारों को संबोधित किया। सम्मेलन में आईजी ने कोटवार उदेराम मांगेर, टिकस राम टाण्डे, भारत लाल सोनवानी, प्रित राम बघेल, नंद कुमान सोनवानी, कुलउ राम मरकाम, जनक राम टांडे, बदलदेव महानंद, हरदेव लाल मानिकपुरी, जगदीश टांडे, रेवादास मानिकपुरी, तोषण कुमार, रोशन लाल, मानसिंह सोनवारी एवं गैंदसिंह कागजी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news