महासमुन्द

पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण, स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन
13-Jul-2023 3:31 PM
पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण, स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 जुलाई।
संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है। परसदा ब व तुमाडबरी में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण और स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए मंगलवार को भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, निखिल चंद्राकर, संगीता धृतलहरे, उदेराम देवदास, टीकम चंद्राकर, विवेक पटेल, मानिक साहू, गजेंद्र साहू मौजूद थे।

पूजा-अर्चना पश्चात संसदीय सचिव ने विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश के किसान समृद्ध हो इसके लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है और किसानों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला ले रही है। 

उन्होंने कहा कि कहा क्षेत्र कि जनता की मूलभूत सुविधाओं की मांग थी। जिसको देखते हुए ग्रामीणजनों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया। संसदीय सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है और इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। गांवों में मूलभूत सुविधाओं की ओर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जा रहा है। 

उन्होंने गांव में कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि गांवों के विकास में कोई कमी नहीं हुई है। सडक़, पानी, बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग के अनुसार कार्य कराए गए हैं। कार्यक्रम में बेनूबाई चंद्राकर, प्रमिला ध्रुव, गौरीबाई यादव,रामेश्वरी देवदास, छोटेलाल विश्वकर्मा, तुलसीराम ध्रुव, संतराम निषाद, तिजबती यादव, किशुन यादव, लेखराम ध्रुव, जगमोहन विश्वकर्मा, दिनेश्वरी ध्रुव, जमुना यादव, विष्णु ध्रुव, बलदेव देवदास आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news