महासमुन्द

विश्व जनसंख्या दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर
13-Jul-2023 3:34 PM
विश्व जनसंख्या दिवस पर  विधिक जागरूकता शिविर

महासमुंद,13 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर छत्तीसगढ़ हाई स्कूल बागबाहरा रोड महासमुंद और अमृत बाई हाईस्कूल स्टेशन रोड में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दामोदर प्रसाद चंद्रा ने छात्र-छात्राओं को लोगों को जनसंख्या वृद्धि के कारण होने वाली समस्याओं और रोकथाम संबंधी जानकारी स्कूली बच्चों को दी।  इसके अलावा विधिक जागरूकता और कानून के विभिन्न विषयों से संबंधित जानकारी भी दी गई। उन्होंने महिलाओं से संबधित अपराध, उनके अधिकारों, गुड टच, बेड टच, बाल श्रम कानून, माता-पिता वरिष्ठ भरण-पोषण अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य सहित शिक्षकगण उपस्थित थे। इसके अलावा जिले के सभी तालुका विधिक सेवा समिति पिथौरा, बसना व सरायपाली के न्यायाधीशों व आरक्षी केन्द्रों में पदस्थ पैरालीगल वॉलेटिंयरों द्वारा भी विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news