धमतरी

स्काउट-गाइड शिविर में धार्मिक सहिष्णुता, भाईचारे का संदेश
01-Aug-2023 3:08 PM
स्काउट-गाइड शिविर में धार्मिक सहिष्णुता, भाईचारे का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 1 अगस्त।
स्काउट-गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न धर्मो में धार्मिक सहिष्णुता और सामाजिक भाईचारे की भावना जागृत कर अनेकता में एकता का संदेश दिया गया।  

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय आवासीय तृतीय सोपान,निपुण प्रशिक्षण जांच शिविर में स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर विंग के प्रतिभागियो को ध्वज शिष्टाचार से लेकर स्काउटिंग की तकनीकी एवं कौशल उन्नयन की व्यावहारिक जानकारी देकर वि़द्यार्थियों की समाज में सकारात्मक भूमिका और रचनात्मक कार्यों के उद्देश्य बताये गये।

सोमवार को मंगल भवन में नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जिपं सभापति तारिणी चंद्राकर, जपं उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, नपं उपाध्यक्ष मंजू साहू, पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, स्थानीय संघ अध्यक्ष मनीष साहू, उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, पार्षद रोशन जांगडे, राघवेंन्द्र सोनी के आतिथ्य में  महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों ने शिविर के उत्कृष्ट स्काउट-गाइड, रोवर-रेजर, संचालक मण्डल, सभी प्रभारियों को मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया। अंत में प्रतिभागियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सुआ नृत्य, पंथी, राउतनाचा आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी। 

कार्यक्रम में नायब तहसीलदार चंद्रकुमार साहू, सीएमओ दीपक खांडे, स्थानीय संघ सचिव धर्मेन्द्र साहू, दुर्गेश द्विवेदी, ऐशकुमार साहू, जीवनलाल साहू, मिथलेश सिन्हा, खिलेश्वर प्रसाद, दानेश्वर साहू, हेमंत साहू, श्वेता गजेन्द्र, हिना भेसले,  टुकेश साहू, मुकेश कश्यप श्रवण साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news