धमतरी

बीईओ को हटाने शिक्षकों ने खोला मोर्चा, दी आंदोलन की चेतावनी
01-Aug-2023 3:15 PM
बीईओ को हटाने शिक्षकों ने खोला मोर्चा, दी आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 1 अगस्त।
कुरूद विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर तानाशाही, अडियल रवैये का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने उन्हें तत्काल हटाने की मांग दोहराते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके पूर्व मिली शिकायत के बाद कलेक्टर ने उक्त अधिकारी को हटाने की अनुशंसा शिक्षा सचिव से की थी, लेकिन वे अभी भी अपने पद पर बने हुए हैं।

सर्व शैक्षिक संघ विकासखंड इकाई कुरूद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आरएन मिश्रा जब से बीईओ के पद पर पदस्थ हुए हैं, तब से  शिक्षकों के किसी भी समस्या के समाधान नहीं हुआ है। कुछ समय पहले शिक्षकों के सेवा पुस्तिका प्रमाणीकरण सीपीएस, जीपीएफ, पासबुक का संधारण, लंबित भुगतान संबंधी प्रस्ताव, लोन संबंधी प्रपत्र, बीएड डीएड प्रपत्र में हस्ताक्षर करने एवं शैक्षिक व्यवस्था दुरुस्त करने संबंधी मांगों को लेकर सर्व शैक्षिक संगठन का डेलिगेशन उनसे मिलने गया, लेकिन शिक्षा अधिकारी ने अपने अडिय़ल रवैय्ये का परिचय देते हुए किसी भी प्रकरण को निराकृत करने से मना कर आदेश निर्देश का हवाला देकर हमें कार्यालय से भगा दिया। उनके इस अपमान जनक व्यवहार से दुखी सर्व शैक्षिक संगठन ने मीटिंग कर प्रभारी बीईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

संरक्षक देवेंद्र दादर ने बताया कि क्षेत्र की शैक्षिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाए अव्यवस्थित करने वाला इस अधिकारी की शिकायत जिलाधीश व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कर कुरूद में स्थाई बीईओ की पदस्थापना करवाने की मांग की गई है।

व्यायाम शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष हरीश देवांगन, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पांडे, संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष हुमन चंद्राकर, सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष लूकेश साहू, छग. शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र चंद्राकर, छग टीचर्स एसो.अध्यक्ष दिनेश साहू ने बताया कि पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर से मिलकर बीईओ की शिकायत करते यहां से हटाने की मांग की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर धमतरी ने उन्हें हटाने के लिए शिक्षा सचिव को अपनी अनुशंसा सहित पत्र प्रेषित किया था, लेकिन वे आज भी पद में बने हुए हैं। उन्हें यहां से जल्द नहीं हटाया गया तो सभी शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

जारी विज्ञप्ति मे खुमान साहू, मनोज देवांगन, गोपाल साहू, पुरुषोत्तम निषाद, नारद बघेल, सरोज साहू, जेके साहू, महेंद्र साहू, चंद्रप्रकाश सेन, नूतनलाल चन्द्राकर, सरोज साहू, अशोक,निर्मलकर, मूलचंद मारकंडे, महेंद्र साहू,भावेश चंद्रवंशी आदि शिक्षकों ने हस्ताक्षर किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news