धमतरी

आदिवासी हल्बा समाज गढ़ सिहावा का संवैधानिक अधिकार शिविर
03-Sep-2023 9:10 PM
आदिवासी हल्बा समाज गढ़ सिहावा का संवैधानिक अधिकार शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 3 सितंबर। आदिवासी हल्बा समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा अयोजित सामाजिक रीति नीति संस्कृति, संवैधानिक अधिकार चिंतन शिविर का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्यातिथि मोहन पुजारी अध्यक्ष संभाग सिहावा, अध्यक्षता रैन लाल देव , सिरधन सोम, नेमीचंद देव द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में विराजमान कोमल श्रीमाली, किशोर कुमार कश्यप, देवेश सूर्यवंशी, शेष कुमार सोम, महेन्द्र कुमार बोरझा,गौकरन प्रधान,नरेश सोम, के एस शांडिल्य द्वारा समाज के युवक-युवतियों को आगे लाने के लिए, हमारे हक अधिकार की लड़ाई के लिए संवैधानिक अधिकार की जानकारी दिया गया, और साथ ही साथ क्षेत्र की राजनीतिक के बारे में गहरी चिंतन किया गया।

 इस मौके पर उपस्थित रहे हृदय नाग, ध्रुव कश्यप, प्रयाग बिसेन, ओम प्रकाश देव, दीपेश कुमार नाग, उपेंद्र कुमार चिंडा, प्रेम चंद सोम, रेमन शांडिल्य, नवीन गौर, राजेंद्र नाग, शीतल भंडारी, गिरवर सोम,विकास शांडिल्य, उमाशंकर श्रीमाली, रॉबिन श्रीमाली, हरिश कश्यप, चंपेश्वर कश्यप, रुप कुमार बोरझा, सजल नाग, राकेश कश्यप, मिथलेश बोरझा, हलधर शार्दुल, जगन्नाथ कश्यप, मिथलेश श्रीमाली, संजू नाग, छबिलाल कश्यप, ललित नाग, तरुण कुमार सोम, गणेश कश्यप के साथ इस क्षेत्र के लगभग 1100 युवक-युवती उपस्थित रहे।

सवैधानिक अधिकार, क्षेत्र में राजनीति पर हमारा योगदान, रूढ़ी गत परंपरा के संबध में विशेष रूप से चर्चा किया है। सिरधन सोम अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गढ़ सिहावा द्वारा सभी अथितियो का अपने उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। मुख्य रूप से सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल आयोजन हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news