धमतरी

एक जगह एकत्रित होकर तीजा पर्व मनाना आपसी स्नेह और सौहार्द्र का प्रतीक - रंजना
04-Sep-2023 4:21 PM
एक जगह एकत्रित होकर तीजा पर्व मनाना  आपसी स्नेह और सौहार्द्र का प्रतीक - रंजना

मातृशक्ति तीज पर्व पर सुहाग की लंबी उम्र के लिए रखती है उपवास- अनीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 4 सितंबर। कुछ दिनों बाद बेटियों व बहनों के स्नेह प्यार का तीज पर्व आने वाला है, इस पावन पर्व के पहले ग्राम रुद्री में विभिन्न स्व सहायता समूह एवं ग्राम पंचायत द्वारा तीज मिलन समारोह एवं उत्कृष्ट विधायक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों के द्वारा गाजे बाजे के साथ विधायक का स्वागत किया गया, सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों द्वारा मातृशक्तियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर विधायक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तीज मिलन पर्व में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें शिव पार्वती भजन, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, पहले आओ पहले पाओ, तीज पर्व का महत्व एवं उद्देश्य पर चर्चा, कहावतें, चुटकुले आदि प्रकार की पारंपरिक खेल आयोजित किया गया, जिसमें रुद्री गांव की बड़ी संख्या में माताएं बहने तीज मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आनंद लिए पारंपरिक खेल में जीतने वाले माता बहनों को विभिन्न प्रकार के ईनाम देकर इस खेल को और रोचक बनाया गया।

विधायक रंजना साहू ने अतिथियों उद्बोधन में कहा कि विधायक रंजना साहू ने कहा कि एक बेटी जब घर में पैदा होती है तब माता-पिता के मन में ख्याल आता है कि बेटी बड़ी होने पर इसका विवाह करना है, और बेटियों का एक प्रमुख त्यौहार है तीजा का पर्व, तीजा के पर्व पर बड़ी उत्सुकता के साथ बेटियों के मन में तीजा पर्व पर अपने पिता या भाई का इंतजार रहता है, कि कब मुझे तीजा लेने आए और मैं अपनी माईके घर जाऊं।

श्रीमती साहू ने आगे कहा कि भगवान शिव की पूजा कर अपने पति के लंबी उम्र के लिए उपवास रहती है, गांव की सभी बेटी एक जगह एकत्रित होकर तीजा का पर्व मनाया जाना आपसी स्नेह और सौहार्द्य का प्रतीक हैं। विधायक ने सभी को तीज पर्व की मंगलमय शुभकामनाएं दिए।

रुद्री सरपंच अनीता यादव ने बताया कि तीज मिलन पर्व पहली बार गांव में मनाया जा रहा है, यह पर्व माता बहनों का सबसे प्रमुख त्यौहार है, जिसमें पिता और भाई अपनी बेटी बहनों को घर लेकर आते हैं, मातृशक्ति इस तीज पर्व में अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए उपवास रहती है और भगवान की शिव की आराधना कर भगवान को प्रसन्न करती है।

जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने कहा कि समस्त मातृशक्तियो को तीज मिलन पर्व की बधाई दिए। कार्यक्रम का संचालन रितिक यादव ने किया जिन्होंने मंच संचालन में सबका मन मोह लिया और सभी ने तालिया की गडग़ड़ाहट से उत्साह वर्धन किए।गांव कि सभी स्व सहायता समूह के द्वारा विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर विधायक रंजना साहू का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में महानदी महिला स्व सहायता समूह, गीतांजलि महिला स्व सहायता समूह, जय दुर्गा महिला स्व सहायता समूह, शीतला महिला स्व सहायता समूह, आदिवासी समाज की बहनें एवं यादव समाज की बहनों ने विभिन्न गीतों में नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्णिमा बनपेला जनपद सदस्य, जागेश्वरी साहू जनपद सदस्य, रुपाली धु्रव जनपद सदस्य, लता साहू, गुंजा साहू, ललिता कन्नडा वरिष्ठ, दीप लता ध्रूव पूर्व सरपंच, ईश्वरी साहू, स्वाती लक्ष्मी, विद्या साहू, सुनीता वर्मा, गंगा साहू, पूजा मानिकपुरी, सुनीता वर्मा, तिलेश्वरी, नीता यादव, स्व सहायता समूह के सभी बहने एवं गांव की माता बहनें उपस्थित रहे। कार्यक्रम उपरांत समस्त गांव की माता बहनों के लिए भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत सरपंच अनिता यादव के द्वारा किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news