बेमेतरा

8 माह में 379 लोगों की असमय मौत, 108 ने की आत्महत्या तो 271 हुए दुर्घटना के शिकार
07-Sep-2023 2:55 PM
8 माह में 379 लोगों की असमय मौत, 108 ने की आत्महत्या तो 271 हुए दुर्घटना के शिकार

 रफ्तार ले रही जान, नियंत्रण में ठोस उपाय नहीं 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 सितंबर।
जिले मेें 8 माह के दौरान 379 लोगों की असमय मौत हुई है। 245 दिन के दौरान 108 लोगों ने स्वयं होकर अपना जीवन समाप्त किया है। वहीं 271 व्यक्ति किसी न किसी अनहोनी दुर्घटना का शिकार हुए है। पुलिस सभी मामलों पर मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

जिले मेें अगस्त माह तक हत्या, आग से जलकर, पानी में डूबने, सडक़ दुर्घटना, सर्प बिच्छु के काटने, अधिक शराब पीने से, अज्ञात बिमारी, पेड़ से गिरकर, छत से गिरने, बिजली करंट व अन्य कारण से 379 व्यक्तियों की मौत हुई है। सभी मामलों पर सबंधित थाना में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना किया जा रहा है। 

108 लोगों ने की आत्महत्या

जनवरी से लेकर अगस्त तक 108 लोगों ने आत्महत्या किया है। इसकी जांच कि जा रही है। इनमें 71 लोगों ने हुकिंग व 37 लोगों ने जहर सेवन किया है। दोनों तरह से जीवन समाप्त करने वाले व्यक्तियों ने परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए है। इनमें अनेक परिवार ऐसे भी है जो अभी तक सदमे से उबर नहीं पाए है। कई परिवार बिखर चुके हैं। जिला अस्पताल में पदस्थ सलाहकार गोपिका जायसवाल ने जानकारी दी कि अवसाद व अन्य कारण के चलते कई इस तरह का कदम उठाते हैं। लोगों को इस तरह के कदम उठाने से बचाना चाहिए। मानसिक परेशानिया व अवसाद की दशा में स्पर्श केन्द्र में मरीज को लाए जहां पर काउसलिंग कर उपचार किया जाता है।

जिले में सर्पदंश व बिच्छु काटने से 14 लोगों की मौत

बारिश के कारण करंट के संपर्क में आने से मौत की घटनाएं अधिक होती है। इसी तरह घर, खेत व खलिहान में सर्पदंश या बिच्छु काटने की घटनाएं भी अधिक होता है। जिले में जनवरी से लेकर अगस्त तक 14 लोगों की मौत सर्पदंश या बिच्छु काटने से हुआ है। इसमें जून से लेकर अगस्त में हुए बारिश के दौरान 9 प्रकरण सामने आया है। इसके अलावा फरवरी माह में 3 मौते हुई है। अगस्त माह के दौरान जिला अस्पताल में सर्पदंश व बिच्छु काटने के 44 मरीज पहुंचे थे जिनमें से 42 मरीज स्वस्थ हुए वहीं 2 मरीजो की मौत हुई है।

बीते पखवाड़े की कुछ घटनाएं

20 जुलाई को ग्राम मुठपुरी में सर्पदंत से 11 वर्षीय बालिका की मौत, चंदनु पुलिस ने मर्ग कायम किया।
25 अगस्त को ग्राम देवगांव में 38 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया। 1 सितंबर को नांदघाट थाना क्षेत्र के लोहड़गिया में युवक का शव मिला, पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया। 3 सितंबर घर मे काम कर रही महिला अनिता साहू 36 साल की सर्पदंत से मौत हो गई।

बारिश में लापरवाही के कारण करंट से होती है मौत
8 माह में करंट की चपेट में आने से 23 लोगों की असमय मौत हुई है। इन आठ माह में से जून, जुलाई व अगस्त के दौरान ही 15 लोगों की मौत हुई है। बारिश के दिनो में बिजली के सपंर्क से दूर रहने व सावधानी बरतने की सलाह विद्युत विभाग द्वारा जारी किये जाने के बाद भी बरती गई लापरवाही जानलेवा साबित हुआ है। विद्युत विभाग के एई गुलाब साहू ने बताया कि बारिश के दिनों में बिजली को लेकर अधिक सतकर्ता बरतना चाहिए।

बारिश के दिनो में अर्थिंग अधिक मिलने से प्रसार व प्रवाह दोनों अधिक होता है, इसे देखते हुए स्वयं इलेक्ट्रीशियन बनने के बजाए विभाग को सूचना या फिर जानकार की मदद लें।

सावधानी 

बिजली सुधारते समय सावधानी बरतना जरूरी है। हाथ में दास्ताना व अन्य उपकरणों का उपयोग जरूर करना चाहिए। क्योंकि जरा सी असावधानी खतरनाक साबित हो सकता है। बारिश के समय तो अधिक सावधानी की जरूरत पड़ती है। गीले हाथ कभी भी बिजली उपकरणों को नहीं छुना चाहिए। क्योंकि इससे करंट लगने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। नंगे तार को कतई हाथ न लगाएं। बिजली कंपनी को फोन कर सूचित करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news