बेमेतरा

स्वामी आत्मानंद स्कूल में संस्कृत दिवस पर श्लोक, निबंध स्पर्धा
08-Sep-2023 2:04 PM
स्वामी आत्मानंद स्कूल में संस्कृत दिवस पर श्लोक, निबंध स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 सितंबर।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग विषय बिंदुओं पर कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम दिवस वार प्रस्तुत किया गया।

प्रथम दिवस संस्कृत श्लोक वाचन, सुक्ति वाचन, द्वितीय दिवस संस्कूत श्लोक अंताक्षरी क्रमश: दिवसों में निबंध लेखन, गीतम, नाटकम्, वार्तालाप: समाचार वाचनम्, कथा वाचनम् आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमें कक्षा नवमीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। संस्कृत सप्ताह के समापन पर प्राचार्य कविता बाजपेयी ने संस्कृत भाषा के प्रति लगन एवं रुचि बनाए रखने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को प्रेरित करते रहने की बात कही।

संस्कृत अध्यापिका सविता शर्मा, ऋचा दुबे एवं गोकुल बंजारे व पीटीआई पुरुषोत्तम सिंह राजपूत व प्रतिभागी छात्राएं राधिका साहू, संगीता साहू, योगिता वर्मा, सुनीता वर्मा, तुलसी साहू, खुशबू सोनी, गीतांजली पात्रे, ज्याति जांगडे, गायत्री जायसवाल, गरिमा साहू, निधि वर्मा, ओमीन साहू, डागेश्वरी देवांगन, हेमा पटिल, रेशमा वर्मा, देवांशी साहू, रीमा साहू, शोभा साहू आदि उपस्थित रहे। संचालन संस्कृत शिक्षक गोकुल प्रसाद बंजारे ने संस्कृत भाषा में किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news