बेमेतरा

बटन दबाने से मिलेगा राज पाठ, राज्य सरकार पर बरसे धर्म गुरु बालदास
08-Sep-2023 3:26 PM
बटन दबाने से मिलेगा राज पाठ, राज्य सरकार पर बरसे धर्म गुरु बालदास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 सितंबर।
नवागढ़ में गुरु बालक दास जयंती समारोह में पधारे धर्म गुरु बाल दास साहेब ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि 2018 में जिस उद्देश्य से इस सरकार का साथ दिया, उसमें यह सरकार नाकाम रही। पांच साल होने को है लेकिन हमारे पास उपलब्धि बताने के लिए कुछ नहीं है।

बासी, चटनी, भौरा, बांटी, नरवा, गरुवा, घुरूवा, बारी के भूल भुलैया से राज्य का विकास नहीं होने वाला है। भूपेश सरकार न शराबबंदी कर सकी न आरक्षण पूरा कर सकी। बलौदा बाजार जिले का नाम संत गुरुघासीदास के नाम पर न कर गिरोदपुरी का नामकरण कर समाज को ठगने का प्रयास किया गया है। गुरु बालदास साहेब ने कहा कि वर्ष 2013 में 22 विधानसभा सीट में हमने परिणाम को प्रभावित किया। 

जीतने वाले ने कहा कि बालदास के कारण जीते, हारने वाले ने कहा कि गुरु बालदास के कारण हारे। सतनामी समाज का मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे वोट की कीमत बताने का अवसर आ गया है। तलवार हथियार चलाने से नहीं बटन दबाने से राज पाठ मिलेगा। सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकते हुए गुरु ने कहा चुनाव के पहले चुनाव के दौरान सर्व समाज से मिलकर वर्तमान सरकार को बेदखल करने आएंगे। 

धर्म गुरु सोमेश साहेब ने कहा कि अब राजतंत्र लोकतंत्र में तब्दील हो गया है। धर्म और राजनीति के दो पहिए से समाज को सही राह पर ले जाने के लिए सभी को मिलकर चलना है, जो समाज को साथ लेकर चले उसके साथ चलें। कुछ असंतुष्ट लोग समाज को गुमराह करने आएंगे। उनकी बातों पर नहीं आना है। समाज को अस्पताल, स्कूल और रोजगार मिले इस दिशा में आगे बढऩा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news