धमतरी

परिचय सम्मलेन और नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह
26-Dec-2023 3:40 PM
परिचय सम्मलेन और नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 26 दिसंबर। साहू समाज धमतरी द्वारा रचनात्मक, अनुकरणीय कार्यों की क्रम में साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन शगुन 2023 एवं नवनिर्वाचित सामाजिक विधायकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन पुरानी कृषि मंडी धमतरी में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, मां कर्मा आरती सामाजिक वरिष्ठजनो, समस्त इकाइयों के सामाजिक पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इसके पश्चात नवनिर्वाचित सामाजिक विधायकों का सम्मान किया गया, जिसमें अरुण साव उपमुख्यमंत्री (छ.ग.), ओंकार साहू विधायक, धमतरी, मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण, इन्द्रकुमार साहू विधायक अभनपुर, रोहित साहू विधायक राजिम, दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव, भोलाराम साहू विधायक खुज्जी, ईश्वर साहू विधायक साजा, दीपेश साहू विधायक बेमेतरा, बालेश्वर साहू विधायक जैजैपुर, संदीप साहू विधायक कसडोल, इन्द्र साव विधायक भाटापारा शामिल थे।

 अतिथियों ने अपने उद्बोधन में आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे विवाह हेतु वर-वधु तलाशने में सुविधा, फिजूलखर्ची पर रोक, समय की बचत होती। साथ ही धमतरी जिला साहू संघ जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू के साथ उनकी जिला, तहसील, परिक्षेत्र, ग्रामीण की पूरी टीम द्वारा आने वाली पीढिय़ों को संस्कारवान बनाने, कुरुतियों, विकृतियों को दूर करने एक जिला -एक नियम पर किए जा रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यों, सामाजिक नियमावली पर धमतरी जिला प्रत्येक गांव में सामाजिक एवं बौद्धिक वक्ताओं के माध्यम से लगातार 9 महीने तक आयोजित कार्यशाला को आने वाली युवा पीढ़ी को समाज के प्रति जुड़ाव, विभिन्न नियमों एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी के साथ ही समाज को संगठित करने में मील का पत्थर साबित होना बताया। पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ देश में भी धमतरी जिला अपनी सामाजिक संगठन की एकता ओर संस्कारो को लेकर विशिष्ट स्थान पर है। परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम में पंजीकृत 750 एवं अपंजीकृत 150 युवक-युवतियाँ बारी-बारी से मंच पर आकर अपने भावी जीवनसाथी चुनने के लिए अपना परिचय दिये।

कार्यक्रम में साहू समाज द्वारा अनूठी पहल करते हुए खरतुली निवासी विधवा बेटी नैनी साहू पति स्वर्गीय वासुदेव साहू का आदर्श विवाह बगदेही निवासी सत्यप्रकाश साहू पिता बृजलाल साहू के साथ कराया गया, जिसे सर्व समाज द्वारा प्रशंसानीय एवं अनुकरणीय बताया गया।

जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने बताया कि हमारे सभी सामाजिकजन संगठित एवं जागरूक होकर आदर्श समाज की स्थापना के लिये कार्य कर रहे है। कार्यक्रम के माध्यम से उत्कृष्ट समाज सेवा, पत्रकारिता, सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार के कार्य करने वालों का सम्मान स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक धमतरी रंजना साहू, पूर्व विधायक कुरुद लेखराम साहू, छ.ग.प्रदेश साहू संघ महामंत्री दयाराम साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मालकराम साहू, जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, महासचिव यशवंत साहू, उपाध्यक्ष तोरणलाल साहू, केकती साहू, अमरदीप साहू, सहदेव साहू, रामभरोसा साहू, युवराज साहू, गोकुल साहू, गौकरण साहू, रेखा साहू, सचिव लीलाराम साहू, चोवाराम साहू, कोषाध्यक्ष गणेशराम साहू, अंकेक्षक नरेंद्र साहू, निरंजन साहू, संगठनमंत्री नंदकुमार साहू, गोपीकिशन साहू, महेंद्र साहू, शिवनारायण साहू, तेजराम साहू, संगठन सचिव केशव साहू, मंजूषा साहू, भागेश हिरवानी, भामाशाह कोष संयोजक डीपेंद्र साहू, न्याय संयोजक मेवालाल साहू , सहसंयोजक नरोत्तम साहू, युवा प्रकोष्ठ संयोजक पवन गजपाल, महामंत्री राजेंद्र साहू, वीरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष खम्मन साहू, पुनाराम साहू, गीताराम साहू, उपेंद्र साहू, व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक देवा साहू, सहसंयोजक जैनेन्द्र साहू, पवन साहू, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. ललित साहू, विनेश्वर साहू, गुपेश साहू, हेमंत साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक दयाराम साहू, सहसंयोजक लक्ष्मण साहू, महिला प्रकोष्ठ संयोजक चंद्रकला साहू, महामंत्री देहुति साहू, निर्मला साहू, किसान प्रकोष्ठ संयोजक वीरेंद्र साहू, सहसंयोजक किरण सोनबेर, श्यामलाल साहू, लेखराम साहू, विधि सलाहकार जयप्रकाश साहू, मीडिया प्रभारी डॉ भूपेंद्र साहू, कार्यकारिणी सदस्य तहसील अध्यक्षगण रोहित साहू, गोपाल साहू, राधेश्याम साहू, कामता साहू, समस्त तहसील, परिक्षेत्र एवं ग्रामीण पदाधिकारी, सदस्य, पंजीकृत युवक-युवतियाँ बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news