धमतरी

चारगांव में संकुल स्तरीय खेल स्पर्धा
26-Dec-2023 7:53 PM
चारगांव में संकुल स्तरीय खेल स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 26 दिसंबर। संकुल केंद्र चारगांव में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक त्रि दिवसीय किया गया।

उद्घाटन ग्राम पंचायत जबर्रा के सरपंच माननीय दशरथ नेताम उप सरपंच माननीय बंदन सिंह जी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गण एवं समस्त संकुल अंतर्गत सभी शालाओं के प्रधान पाठक शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे। संकुल केंद्र अंतर्गत कुल 7 स्कूल में 5 प्राथमिक शाला है नवीन प्राथमिक शाला चारगांव, प्राथमिक शाला चारगांव, प्राथमिक शाला खरका, ज्ञान ज्योति प्राथमिक शाला रतावाडीह और प्राथमिक शाला जबर्रा तथा 2 माध्यमिक शाला चारगांव व माध्यमिक शाला जबर्रा से कुल 150 प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया। चूंकि पिछले 8-10 वर्षो से खेलकूद आयोजन बंद है, तो बच्चों में खेल नियम, प्रकिया, व आउट डोर खेल गतिविधियों से दूर होते जा रहे हैं, इस बात को सभी शिक्षकों ने चिन्ता जताई और मीटिंग कर खेलकूद आयोजन की मंशा जाहिर की और सभी संस्था के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति से सहमति लेकर खेलकूद आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता में एकल खेल दौड़, सुई धागा, बोरा दौड़, रस्सी कूद, लम्बीकूद, ऊची कूद, मेढक दौड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, गोला फेंक व सामुहिक खेल रेलेरेस, कबड्डी, खोखो, संखली, क्रिकेट आदि और पालकों के लिए कुर्सी दौड़ रखा गया था।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जबर्रा के दशरथ नेताम सरपंच, बंदन सिंह मरकाम उपसरपंच, रामकुमार एल्मा सचिव एवं सभी पंचों व सभी शिक्षकों और चारगांव के नागरिकों द्वारा तीन दिवस तक काम धाम बंद कर नव निहाल बच्चों का उत्साहवर्धन करते बड़ी संख्या में खेल मैदान में मौजूद रहे ।

उद्घाटन में सभी संस्था का झंडा चढ़ाकर मार्चपास्ट, मुख्य अतिथि को सलामी देकर सरपंच, उप सरपंच के कर कमलों से फीता काटकर दौड़ से शुरुआत किया गया। खेलकूद में बच्चों सहित पालकगण, शिक्षक रात्रि कालीन विश्राम की व्यवस्था ग्राम चारगांव के नागरिकों द्वारा स्कूल भवन में किया गया था।

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में गांव के तरफ से संकुल अंतर्गत सभी गांव से आये पालकों एवं बच्चों के लिये भोजन की व्यवस्था की गई थी। अंतिम दिवस को व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व ईनाम वितरण कर समापन किया गया।

समापन के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि भूषण लाल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में विशेष अतिथी दशरथ नेताम, भानेद्र कुमार ठाकुर जिला उपाध्यक्ष ,कांग्रेस कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कश्यप, निकेश ठाकुर , सचिन भंसाली, बंदन सिंह मरकाम उपसरपंच ग्राम पंचायत जबर्रा द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में जालम सिंह, अनिल, सुनील, अनुरुद्ध नेताम, शेषनारायण, जबर्रा और बहुत बड़ी संख्या में पालकगण और ग्रामवासी उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्रफुल्ल सिंहसार संकुल समन्वयक चारगांव ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news