धमतरी

छुही-झुरातराई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
27-Dec-2023 2:53 PM
छुही-झुरातराई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

किसानों को बोनस प्रमाण पत्र वितरित किया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 27 दिसंबर। जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत छुही एवं झुरातराई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को अटल सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी दिनेश्वरी नेताम द्वारा 116 प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम में शासन के विभिन्न योजनाओं के संबंध में शासन से प्रदत्त विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ में ऑनलाईन एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को आम जनता तक पहुंचाया गया।

इस अवसर पर मोदी की गारंटी के तहत जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने नगरी विकासखंड के 12 सहकारी समितियों के 18 हजार 352 कृषको को 26 करोड़ 79 लाख 80 हजार 250 रूपये का सांकेतिक रूप से बोनस वितरण किया। बोनस प्राप्त करने वाले किसानों में पैक्स सलोनी के अंतर्गत 10 किसान सम्मिलित है। इनमें छुही के राजकुमार साहू को  40 हजार 740, साल्हेभाट के सखाराम साहू को 88 हजार 320, छुही के दिलदार निषाद को 9 हजार 240, यशवंत यादव 35 हजार 640, बीरेंद्र साहू को 7 हजार 80, सलोनी के झंकेश्वर साहू को 2 लाख 10 हजार 480, छुही के परीक्षित ध्रुव को 12 हजार 720, साल्हेभाट के सेवक राम लहरे को 18 हजार, शिवकुमार साहू को 8 हजार 40, दरगाहन के मनराखन निषाद को  6 हजार 600, रामकुमार वर्मा को 10 हजार 820 का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

इसी प्रकार लैम्प्स गट्टासिल्ली के किसान बिसाऊ राम ध्रुव को 44 हजार 660, भगवति को 12 हजार 600, श्रीराम को 98 हजार 40, बोहरन को  21 हजार 690 तथा महेश सिंह को 20 हजार 280 का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर दिनेश्वरी नेताम ने किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत् आप सभी को देय बोनस का भुगतान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया गया है, आप सभी इन पैंसों का सदुपयोग कर अपना जीवन खुशहाल बनायें। 

कार्यकम में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, खाद्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन अन्य सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी-अपनी स्टाल लगाकर आम जनता को योजनाओं से अवगत कराकर लाभान्वित किया गया।

आयुष्मान कार्ड, किसान केडिट कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना एवं शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं से लाभ के बारे में अवगत कराते हुए योजनाओं से लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। धरती करे पुकार के कार्यकम अंतर्गत बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुती दी गई।

इस अवसर पर जनपद सदस्य शैलेन्द्र साहू, अजय ध्रुव, महेन्द्र नेताम सरपंच ग्राम पंचायत मुनईकेरा, महेश गोटा सरपंच ग्राम पंचायत बगरूमनाला, अजय ध्रुव के अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी एल.एन. पटेल, अतिरिक्त मु.का.अधि. एन.के. बागड़े, वरिष्ठ करा. अधिकारी आनंद साहू, ज.पं.नगरी, सहकारिता अधिकारी नेमीचंद देव नगरी, शिवकुमार यादव प्रबंधक सलोनी ग्राम पंचायत छुही एवं झुरातराई सरपंच, सचिव, डे-नोडल अधिकारी एवं सभी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news