धमतरी

मड़ाई मेला में विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन
27-Dec-2023 3:23 PM
मड़ाई मेला में विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 दिसंबर।
धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत मुजगहन में प्रतिवर्षानुसार मड़ाई-मेला के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, जिसके समापन अवसर पर विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन शामिल हुए. और विजयी खिलाडिय़ों को पुरस्कार का वितरण किया।

विशेष रूप से पूर्व सरपंच होमेश्वर साहू, सेवा निवृत्त शिक्षक दिलीप नाग उपस्थित रहे। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि उन्होंने कहा कि मड़ई मेला हमारे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर है। जिसे हम अपने पूर्वजों से पीढ़ी दर पीढ़ी देखते आए हैं। हमें भी इस सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखना है तथा आने वाली पीढ़ी तक पहुंचना है। मुजगहन में मड़ाई के दिन खेल प्रतियोगिता का आयोजन कई दशकों से चली आ रही है, जिसमें वर्गों के लोग बढ़-चढक़र हिस्सा लेते है। महापौर विजय देवांगन ने इस अवसर पर ग्रामवासियों को आने वाले नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि वर्ष सबके जीवन मे उन्नति, प्रगति, तरक्की के साथ खुशहाली लाये यही ईस्वर से कामना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्परा की पहचान मड़ाई मेला है। हमारी भूपेश बघेल जी की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने लगातार पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने का कार्य किया। छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक के आयोजन होने से हमे पुन: विलुप्त होते खेलों को देखने मिला आज इन्हीं पारंपरिक खेलों का आयोजन मुजगहन में किया गया। इस प्रकार का आयोजन होने से पूरे गांव के छोटे बड़े में उत्साह था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news