धमतरी

गुजरात के पत्रकारों ने केन्द्र प्रवर्तित योजना देख गोजी सरपंच की थपथपाई पीठ
27-Dec-2023 7:54 PM
गुजरात के पत्रकारों ने केन्द्र प्रवर्तित योजना देख गोजी सरपंच की थपथपाई पीठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 दिसंबर।
भारत सरकार की प्रवर्तित योजनाओं की जमींनी हकीकत की पड़ताल करने गुजरात से आए वरिष्ठ पत्रकारों के दल ने कुरुद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोजी का दौरा किया। वहां शासकीय योजनाओं से निर्मित कार्यों का अवलोकन किया और हितग्राहियों से चर्चा कर आदर्श पंचायत की परिकल्पना में रंग भरने वाले सरपंच की पीठ थपथपाई।

बुधवार को कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गोजी पहुंचे गुजरात के बड़े मीडिया संस्थानों से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट के वरिष्ठ पत्रकारों ने केन्द्र सरकार की परिवर्तित योजनाओं की पड़ताल की, जिसमें सडक़ किनारे हुए खुबसूरत वृक्षारोपण, मांडल आंगनबाड़ी, मत्स्य पालन, हाथकरघा, सब्जी बाड़ी, शौचालय,जेजेएम के तहत पेयजल आपूर्ति, आम, केला बाड़ी, और खुबसूरत पंचायत भवन को देख काफी प्रभावित हुए।

 गांव के चौपाल में हितग्राहियों से चर्चा कर पत्रकारों ने योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी ली। 

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें हर माह मुफ्त राशन, उज्ज्वला, आयुष्मान, पीएम आवास का लाभ मिल रहा है। किसान सम्मान निधि में केवाईसी के चलते बहुत से लोगों को लाभ से वंचित होने की बात भी ग्रामीणों ने बताई। कोरोनाकाल में पंचायत द्वारा दिए गए सौ दिन के रोजगार के लिए पंचायत पदाधिकारियों की तारीफ करते हुए हितग्राहियों ने कहा कि विभिन्न योजनाओं से जुडक़र वें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। 

इस मौके पर सरपंच थानेश्वर तारक ने बताया कि गुजरात माडल की तर्ज पर हमने अपनी पंचायत में छत्तीसगढ़ मॉडल तैयार किया है। गांव के आदमी को गांव में ही काम मिले इसके लिए सब्जी बाड़ी, मछली पालन, दुग्ध उत्पादन, आम और केला बाड़ी का विकास किया। हथकरघा एवं एसएसजी की महिलाओं को रोजगार परक कामों में लगाया ताकि वें आत्मनिर्भर बन सकें। इसके पूर्व गांव पहुंचने पर प्रेस टीम का पारंपरिक राऊत नाचा के साथ स्वागत किया गया। फिर उन्हें छत्तीसगढिय़ा पकवान खुरमी ठेठरी का नाश्ता कराया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त पंचायत की परिकल्पना को साकार करने में सभी मापदण्ड में खरे उतरने वाली गोजी पंचायत को स्वास्थ्य विभाग ने टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया। 

इस अवसर पर पंचायत विभाग के आला अधिकारियों सहित बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न, प्रिया कंवर, डॉ. नरेश कामडे, बीपीएम रोहित पांडेय, डॉ.क्षितिज साहू, धनसिंग ठाकुर, आशीष वैष्णव, देवेंद्र सोनी, टिकेश्वरी साहू, खिलावन साहू, नोगेन्द्र साहू सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news