धमतरी

अयोध्या के लिए ओडिशा से निकले पदयात्रियों का भखारा में स्वागत
04-Jan-2024 4:06 PM
अयोध्या के लिए ओडिशा से निकले पदयात्रियों का भखारा में स्वागत

कुरुद, 4 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने ओडिशा -मलकानगिरी से  पैदल यात्रा पर निकले दो रामभक्तों का भखारा में भाजपा नेताओं एवं नागरिकों ने स्वागत किया।

अयोध्या में बने भव्य राममंदिर एवं रामलला के दर्शन करने ओडिशा से पदयात्रा पर निकल जगदलपुर, कोंडागांव, चारामा, धमतरी होते हुए गुरुवार को भखारा पहुंचे भगवान दास एवं लल्लू भाई ने बताया कि विगत दस दिनों में करीब चार सौ किलोमीटर की पदयात्रा करके यहां तक पहुंचे हैं। आगे की 1250 किलोमीटर की पदयात्रा  रायपुर, बिलासपुर, शहडोल आदि रास्तों से पुरी कर अयोध्या पहुंचेंगे। 

आगे बताया कि कई पीढिय़ों की तपस्या और 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद वह शुभ घड़ी आई है। जब 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उसे अपने आंखों से देखने हम अयोध्या नगरी जा रहे हैं।  समान के नाम पर कंधे में एक छोटा बैग हाथ में भगुवा ध्वज लेकर प्रफुल्लित मन से यात्रा में निकले हंै। रास्ते में विश्राम के लिए मंदिर और भोजन के लिए रामभक्तों की कमी नहीं है।  भखारा पहुंचने पर इन पदयात्रियों का नगर पंचायत सीमा में नगरवासियों ने आत्मीयता से स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर गिरिराज सोन,कंवर लाल, रामगोपाल देवांगन, हरख जैन, चूड़ामणि साहू, हरीश साहू, विष्णु साहू, रामकृष्ण नेताम, रोशन केला, जितेंद्र साहू, अभिषेक शिंदे, धनुष देवांगन, सुमित पांडे, रामसेवक कंवर, रवि सिन्हा, प्रवीर, संतोष, हेमंत, मनीष, संतोष  उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news