धमतरी

गुरु के मार्गदर्शन के बिना जीवन में सफलता की सीढिय़ों पर चढऩा आसान नहीं - रंजना
06-Jan-2024 4:07 PM
गुरु के मार्गदर्शन के बिना जीवन में सफलता की सीढिय़ों पर चढऩा आसान नहीं - रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 जनवरी।
सदगुरु कबीर धर्मदास वंशावली पांच शताब्दी महोत्सव के अवसर पर सतगुरु कबीर सत्संग समिति रुद्री के द्वारा कबीर सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संत दर्शन करने एवं कबीर वाणी का रसपान करने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची। 

सर्वप्रथम सतगुरु संतों से आशीर्वाद लिए और समस्त सतगुरु कबीर प्रेमी श्रोताओं के साथ संतवाणी सुनी। पूज्य संतों ने संत वाणी में कहा कि कबीर कहते हैं कि बड़ी बड़ी पुस्तकें पढ़ कर संसार में कितने ही लोग मृत्यु के द्वार पहुँच गए, पर वे सभी विद्वान न हो सके। यदि कोई प्रेम या प्यार के केवल ढाई अक्षर अच्छी तरह पढ़ ले, तो वही सच्चा ज्ञानी होगा, जीवन में सफलता के लिए संत कबीर ने पांच बड़े सूत्र बताएं है, जिसमें गुरु का महत्व, विनम्रतापूर्वक आचरण, एकाग्र ध्यानचित्त, ज्ञान की प्राप्ति, दैनिक कर्मकांड जिसमें कबीरदास जी का कहना है कि लंबे समय तक हाथ में मोती का माला फेरने से कुछ लाभ नहीं होने वाला है। 

रंजना ने कहा कि जीवन की आपाधापी में हर इंसान अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हाथ-पांव मारते है, लेकिन किसी भी क्षेत्र में सफलता की सीढिय़ों पर चढऩा इतना आसान भी नहीं होता है। उसे गुरु का ज्ञान रूपी आशीर्वाद मिलना अति आवश्यक है। गुरु ही हैं जो शिष्य को अज्ञान से ज्ञान की तरफ लाकर उसे परम ब्रह्म परमेश्वर से परिचित कराते हैं। उन्हें पाने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। वह ना हो तो मनुष्य ईश्वर को जान ही ना पाएगा। -
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news