धमतरी

गाड़ाडीह-चर्रा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर
06-Jan-2024 8:58 PM
गाड़ाडीह-चर्रा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 6 जनवरी। मोदी की गारंटी और केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं नये हितग्राहियों को इसका लाभ दिलाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाभार्थी मेरे कहानी मेरी ज़ुबानी के माध्यम से अपनी खुशियों का इजहार कर रहे हैं।

शनिवार को सांसद आदर्श ग्राम पंचायत चर्रा में आयोजित संकल्प शिविर का शुभारंभ सरपंच कमलेश्वरी ध्रुव, जनपद सदस्य दुलेश्वर ध्रुव, नोडल अधिकारी प्रेमलाल ठाकुर, उपसरपंच ललीता यादव, सचिव वेदप्रकाश साहू ने किया। यहां मनरेगा, पीएम आवास, सम्मान निधि, उज्ज्वला, जलजीवन मिशन जैसी शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों ने मंच से अपनी कहानी बताई।

कृषि विभाग ने ड्रोन से दवाई छिडक़ाव का प्रदर्शन किया। स्वस्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने संबंधित विभाग को आवेदन सौंपा।

कार्यक्रम में शनत बैस, डिहूराम साहू, देवानंद, रामकुमार,रिखीराम, बसंत, खिलेश, लोकसिंग साहू, राकेश बैस, भावना, चन्द्रिका बैस,नमीता साहू आदि शामिल थे। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।।

 इसी तरह शुक्रवार को नवागांव एवं गाडाडीह के संयुक्त तत्वावधान में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का शुभारंभ गाडाडीह सरपंच बिष्णुप्रिया निषाद, नवागांव सरपंच टिकेश साहू, सीईओ बीआर वर्मा ने किया। शिविर के माध्यम से मोदी गारंटी का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने का जतन किया गया। इस मौके पर कुंती देवांगन, समयलाल,सुखचैन, नम्रता कंवर, शिवेंदु तिवारी, प्रदीप निषाद, महेश, उत्तरा धु्रव आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news