धमतरी

शिक्षण संस्थानों का विकास कर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाएंगे - रंजना
07-Jan-2024 4:25 PM
शिक्षण संस्थानों का विकास कर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाएंगे - रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 7 जनवरी। क्षेत्र के अंतर्गत चार महाविद्यालय विद्यमान है जिसमें धमतरी शहर में बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शास. स्नाकोत्तर महाविद्यालय, शास. नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय, नगर पंचायत आमदी में नवीन महाविद्यालय एवं कण्डेल में नवीन महाविद्यालय स्थापित है, जहां पर क्षेत्र की छात्र-छात्राएं अध्यनरत है, महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर महाविद्यालयों में स्नाकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ करने, स्नाकोत्तर की कक्षा में सीटों की संख्या बढ़ाने सहित विभिन्न छात्र-छात्राओं के मूल्य सुविधाओं के लिए मिलकर मांग पत्र सौंपते हुए महाविद्यालयों में हो रहे निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए विस्तृत चर्चा किए।

महाविद्यालय जहां अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी कबड्डी, कुश्ती, जूडो, शतरंज पावरलिफ्टिंग जैसे विभिन्न खेलों में प्रतिभा दिखा रहे क्षेत्र की खिलाडिय़ों को प्रेक्टिस करने में सुविधा मिल सके इसके लिए पीजी कॉलेज में इण्डोर गेम हॉल निर्माण करने की मांग की, महाविद्यालय के निरीक्षण के समय छात्राओं के द्वारा मांग करने पर नवनिर्मित कन्या छात्रावास को अतिशीघ्र प्रारंभ करने की मांग की।

इसी तरह धमतरी जिले का एकमात्र कन्या महाविद्यालय जो की 1995 से स्थापित है जहां सिर्फ दो विषयों पर स्नाकोत्तर की कक्षाएं संचालित है छात्राओं को अन्य विषयों पर आगे की पढ़ाई के लिए दूरस्थ अन्य महाविद्यालय जाना पड़ता है इसके लिए रंजना साहू ने विभागीय मंत्री को कन्या महाविद्यालय में कामर्स में एम कॉम, कला संकाय में हिंदी साहित्य, समाजशास्त्र, अंग्रेजी साहित्य एवं विज्ञान संकाय में प्राणी शास्त्र, जीव विज्ञान,  में स्नातकोत्तर की कक्षाएं एवं बीएसपी आईटी, कम्प्यूटर साइंस, प्रारंभ करने की मांग की इसके साथ-साथ महाविद्यालय में संचालित पीजीडीसीए एवं राजनीति विज्ञान में सीटों की संख्या बढ़ाने एवं इण्डोर गेम हॉल निर्माण की मांग किए।

नवीन महाविद्यालय आमदी में कला संकाय, विज्ञान संकाय, एवं कामर्स संकाय में एम कॉम की स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने की मांग विभागीय मंत्री से किए। साहू ने बताया कि छात्र छात्राओं को सर्व सुविधा शिक्षा धमतरी क्षेत्र में मिले यही हमारी प्राथमिकता है और धमतरी में शिक्षण संस्थानों का विकास कर क्षेत्रवासियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाएंगे।

क्षेत्र के होनहार छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद की सर्वसुविधा मिले, जिससे उन्हें अन्य स्थान पर जाने की आवश्यकता ना हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news