धमतरी

बच्चे करेंगे स्मार्ट टीवी से पढ़ाई
08-Jan-2024 2:30 PM
बच्चे करेंगे स्मार्ट टीवी से पढ़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 8 जनवरी।
शासकीय प्राथमिक शाला डोमपदर (बेलरगांव)में शिक्षा के क्षेत्र में  नवाचार की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शाला में स्मार्ट टी.वी .का उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया।
शासकीय प्राथमिक शाला डोमपदर को स्वर्गीय माताजी कमला दास मानिकपुरी की स्मृति में पति-रामेश्वर दास मानिकपुरी, सुपुत्र -संतोष दास मानिकपुरी के द्वारा एक स्मार्ट टी.वी.प्रदान एवं समाज सेवी तुमन रंजीता साहू भैस मुंडी मगरलोड  के सहयोग से स्मार्ट टीवी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुवन लाल मरकाम ग्राम पटेल डोमपदर, अध्यक्षता कुशल मरकाम अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति डोमपदर, विशेष अतिथि श्रीमान जोहन लाल नेताम व्याख्याता डाइट नगरी एवं रामेश्वर दास मानिकपुरी जी के आतिथ्य में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया 

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोहन लाल नेताम ने पालकों को शिक्षा का जीवन में क्या उपयोगिता है शिक्षा से ही  समाज और राष्ट्र का विकास हो सकता है। आज के बच्चे भविष्य के नागरिक है भविष्य के गौरव है, उन्हें अच्छे शिक्षा और संस्कार से गढ़ कर एक अच्छे नागरिक बनाकर विकासशील भारत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे ग्राम डोमपदर के पालकों से बात करते हुए जोहन नेताम ने कहा कि हमर गुरूजी, हमर लइका, हमर स्कूल ये भावना हर पालक में होना चाहिए, डोमपदर के प्रत्येक नागरिक में ये भावना होना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news