धमतरी

आम चुनाव जीतने भाजपा का मंथन
08-Jan-2024 2:32 PM
आम चुनाव जीतने भाजपा का मंथन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 8 जनवरी। 
विधानसभा चुनाव में शानदार सफलता अर्जित करने के बाद भाजपा अब लोकसभा चुनाव में फ़ोकस कर रही है। इसी के तहत कुरुद में महासमुंद लोकसभा स्तरीय तैयारी बैठक कर 14 बिन्दुओं पर काम करने की कार्ययोजना तैयार की गई।  भाजपा कार्यालय कुरूद में 7 जनवरी को लोकसभा स्तरीय तैयारी बैठक में कुरूद विधानसभा के भाजपा नेता जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता विधायक अजय चन्द्राकर ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग क्लस्टर में बांटा है। 

30 जनवरी तक सभी विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव कार्यालय खोले जाने की बात कहते हुए पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर ने कुरूद क्षेत्र में विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिले मत के अनुसार कमजोर बूथों को छांटकर उनमें विषेश ध्यान देने की नसीहत दी। 

बैठक में कमलेश ठोकने, निरंजन सिन्हा, रविकांत चन्द्राकर, ज्योति चन्द्राकर, तिलोकचंद जैन, भीमदेव साहू, कुलेश्वर चंद्राकर, हरिशंकर सोनवानी, सुरेश अग्रवाल,रश्मि साहू, जागृति साहू, सतीश जैन, गौकरण साहू, पंकज सिन्हा, रामस्वरूप साहू सहित कुरूद विधानसभा के चारों मंडल पदाधिकारी, मोर्चा-प्रकोष्ठ, सेक्टर-शक्ति केन्द्र, बूथ के पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रभात बैस एवं आभार प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news