धमतरी

केंद्र सरकार की योजनाओं का भोथली में प्रचार-प्रसार
08-Jan-2024 4:41 PM
केंद्र सरकार की योजनाओं का भोथली में प्रचार-प्रसार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 जनवरी।
शासन के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर ग्राम पंचायत भोथली परिसर में दिनांक 5 जनवरी को आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम वासियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। 

प्रभारी रोहितास मिश्रा जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा तथा अरविंदर मुंडी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, सह प्रभारी सोनाराम साहू भोथली, नोडल अधिकारी कमलेश साहू ,शिविर प्रभारी लालचंद दिली, विशेष अतिथि  घनश्याम साहू सरपंच भोथली , एस  रामटेके प्राचार्य भोथली  अतिथि के रूप में विराजमान थे तथा विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास ,कृषि एवं राजस्व विभाग,पी. एच .ई., पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उज्ज्वला गैस योजना विभाग, खाद्य विभाग आदि स्टालों पर लाभार्थियों ने आवेदन लगाए व योजना का लाभ प्राप्त किया तथा ग्रामीण जनों से अन्य योजनाओं के लिए भी आवेदन प्राप्त किया गया। 

उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सिलेंडर व गैस चूल्हा प्रदान किया गया। ग्राम भोथली के खिलाड़ी जिन्होंने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया उन्हें श्रीफल व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। जिनके नाम दुर्गा साहू, लीना साहू रितिका साहू जिन्होंने वेट पावरलिफ्टिंग एवं कबड्डी में मेडल प्राप्त कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भोथली का नाम रोशन किए हैं। शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया। जिसमें धरती कहे पुकार के, देश रंगीला रंगीला, छत्तीसगढ़ी गीतों से खूब तालियां बटोरी।

सभी अतिथियों का सम्मान ग्राम पंचायत भोथली के सचिव अशोक कुमार साहू एवं अमृत दास मानिकपुरी द्वारा श्रीफल व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन एन .एस .एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू व्याख्याता भोथली ने किया एवं आभार प्रदर्शन घनश्याम साहू सरपंच व लालचंद दिली द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम में ग्राम वासियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों ने अपना अनुभव साझा कर लोगों को प्रेरित। 

इस अवसर पर उपसरपंच  बाल मुकुंद साहू, हुलास राम सन्हरा, सोना पटवारी भावना घोरपड़े मोतीराम ढीमर पंच, वीरेंद्र साहू ,साधना साहू ,वेदु साहू, तेजेश्वरी वैष्णव, जागेश साहू ,प्रदीप साहू साउंड प्रभारी,  महेंद्र साहू, गुहलेद सुन्हरा प्रधान पाठक संतोष सेन प्रधान पाठक पी के साहू खोमेश्वर साहू पंच, जागेश्वर साहू पंच, रुक्मणी साहू, उत्तरा बाई एवं ग्राम के समस्त पंचगण, ग्रामीण जन एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news