धमतरी

सदियों के संघर्ष से लेकर राम मंदिर निर्माण तक हम सब ने दिया योगदान-नीलू शर्मा
08-Jan-2024 4:41 PM
सदियों के संघर्ष से लेकर राम मंदिर निर्माण तक हम सब ने दिया योगदान-नीलू शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 जनवरी।
भारतीय जनता पार्टी धमतरी विधानसभा की बैठक रविवार को जिला भाजपा कार्यालय मे संपन्न हुई। बैठक में विधानसभा के सभी प्रमुख पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों को आगामी कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी गई। 

बैठक में जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को ऐतिहासिक बहुमत से छग में भाजपा की सरकार बनने की बधाई दी। उन्होंने इसे कार्यकर्ताओं की मेहनत और मोदी पर जनता के भरोसे की जीत बताया। शर्मा ने 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मन्दिर के प्रतिष्ठा को लेकर लगातार चल रहे विभिन्न आयोजनों की जानकारी दी और उसमें सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। 

उन्होंने कहा कि भारत के आराध्य प्रभु राम की जन्मभूमि अपने ही देश मे विदेशी आतताइयों ने अपने कब्जे मे ले लिया था। सदियों के संघर्ष और लाखों प्राणों की आहुति के बाद यह पवित्र स्थल हमे प्राप्त हुआ है और इसके संघर्ष से लेकर भव्य राम मन्दिर के निर्माण तक हम सभी ने गिलहरी की भाँति कुछ न कुछ योगदान दिया है । मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रत्येक गाँव, सभी वार्डों मे विभिन्न आयोजन चल रहे हैं। अक्षत कलश, प्रभात फेरी जैसे कार्यक्रमों में सभी कार्यकर्ता सम्मिलित हों। 

जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि छग सहित 3 राज्यों में विधानसभा चुनावों में मिली शानदार सफलता के साथ राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं आसन्न लोकसभा चुनावों को लेकर देश की जनता का उत्साह एवं कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास ये बता रहा है कि भारत में राम राज्य की पुनस्र्थापना का दौर प्रारंभ हो चुका है । उन्होंने लोकसभा चुनावों को लेकर बूथों की समीक्षा, मोर्चों के द्वारा होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों सहित 10 तारीख को रायपुर मे होने वाले संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन मे जिले से लगभग 1000 कार्यकर्ता के जाने की तैयारी की जा रही है। 

जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी ने बूथों पर चल रहे मतदाता सूची पुनरिक्षण के कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के नगर संयोजक दिलीप राज सोनी ने समारोह के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 

बैठक का संचालन जिला महामंत्री कविंद्र जैन ने किया एवं आभार प्रदर्शन विजय साहू ने किया। लोकसभा विस्तारक पवन अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश ठोकने, महेंद्र पंडित, नेहरू निषाद, सरला जैन, हेमलता शर्मा, बीथिका विश्वास, राजेश गोलछा, कुरुद विधानसभा विस्तारक आशीष शर्मा, गौरव मगर, हेमंत माला, राजेंद्र शर्मा, मुरारी यदु, हेमंत चंद्राकर, कैलाश सोनकर, चंद्रकला पटेल, रोहिताश मिश्रा, विनय जैन, दमयंतिन साहू, उमानंद कुंभकार, संतोष सोनकर, कैलाश देवांगनदेवांगन सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विनोद पांडे ने दी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news