धमतरी

गाड़ाडीह में भागवत कथा
09-Jan-2024 2:38 PM
गाड़ाडीह में भागवत कथा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 9 जनवरी। लोगों को ज्ञान भक्ति और वैराग्य की त्रिवेणी संगम मे सराबोर करने के उद्देश्य से ग्राम हीरा गाडाडीह में परमार परिवार द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें साजा-बेमेतरा के भगवताचार्य पं.हरीश चतुर्वेदी द्वारा भागवत कथा का प्रवचन किया जा रहा है।

भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा, वेदी पूजन एवं गोकर्ण महामात्म का वर्णन से हुआ। कथा के प्रथम दिवस भगवान विष्णु के वाराह अवतार एवं परीक्षित जन्म, द्वितीय दिवस ध्रुव बालक के चरित्र एवं कपिलो व्याख्यान, तृतीय दिवस भक्त प्रहलाद चरित्र एवं गजेन्द्र मोक्ष की कथा, चतुर्थ दिवस वामन अवतार एवं कृष्ष जन्मोत्सव, पांचवे दिन कृष्ष बाललीला एवं रूखमणी विवाह, छठवें दिन सुदामा चरित्र, सांतवे दिन परीक्षित मोक्ष, नवधा भक्ति एवं आठवे दिन गीता उपदेश, तुलसी वर्षा के पश्चात हवन किया गया।

कार्यक्रम में आईए परमार, अशोक पवार, दीपक परमार, जितेन्द्र परमार, मनोज पवार, सनत पवार, नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, एलपी गोस्वामी, भूपेन्द्र चंद्राकर, पंकज नायडू, दीपक अग्रवाल, संजय केला, मोहेन्द्र चन्द्राकर, दुर्गेश द्विेदी, संजय चैनवानी, प्रवीण केला, सूरज लांबा, मोहन सुखरामणी, यशवंत साहू, सुशील केला, टीकम कटारिया, रमेश ठाकुर, रोमासिंग,बोधन निशाद सहित ग्रामीण शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news