धमतरी

मकर संक्रांति पर गोजी मड़ई 14 को
09-Jan-2024 2:40 PM
मकर संक्रांति पर गोजी  मड़ई 14 को

 कुरुद, 9 जनवरी। ग्रामवासियों के सहयोग से मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को ग्राम पंचायत गोजी में मड़ई मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ स्तरीय डांस का महासंग्राम का आयोजन किया गया है।

स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के सभी जिले के प्रतिभागी अपनी नृत्य कला की शानदार प्रस्तुति देंगे। डांस प्रतियोगिता के विजेता समूह को प्रथम पुरस्कार 11111 रुपए द्वितीय 5111 तृतीय 3111 रुपए चतुर्थ 2111 रुपए पंचम1111 रुपए। इसी क्रम में युगल डांस में प्रथम 5111 रुपए द्वितीय 3111 तृतीय 2111 रुपए चतुर्थ 1111 रुपए पंचम 711 रुपए तथा एकल नृत्य में प्रथम पुरस्कार 3111 रुपए द्वितीय 2111 रुपए तृतीय 1511 चतुर्थ 1111 रुपए पंचम 511 रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

डांस प्रतियोगिता के साथ-साथ गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, जिसमें प्रथम पुरस्कार 1111 रुपए द्वितीय 511 रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीण समाज अध्यक्ष बरातु साहू सचिव देवलाल पाल, उपाध्यक्ष वासुदेव सोनवानी, उमेश साहू,  बीसेलाल, सरपंच थानेश्वर तारक, उपसरपंच कृष्णकुमार साहू पंचगन व स्टूडेंट यूनियन कमेटी के पदाधिकारी व समस्त ग्रामवासी जुटे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news