धमतरी

संत कबीर साहेब ने मानवीय जीवन के सभी मूल रूपों को बताया-साध्वी चंद्रकला
16-Jan-2024 3:41 PM
संत कबीर साहेब ने मानवीय जीवन के सभी मूल रूपों को बताया-साध्वी चंद्रकला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 16 जनवरी। त्रिदिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन समस्त ग्रामवासियों की सहयोग से ग्रामीण वरिष्ठजनों द्वारा आयोजित की गई, तृतीय दिवस के अवसर पर सदगुरु कबीर साहेब के शब्दावली रसपान करने सत्संग समारोह में सत्संग सुनने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई।

सर्वप्रथम श्रीमती साहू ने  साध्वी चंद्रकला साहेब जी से आशीर्वाद लिए।  सत्संग में साध्वी चंद्रकला साहेब जी ने संत दर्शन, जीवन के पहलू दुख और सुख, लोभ, व्याभिचार, अहंकार, मानवीय जीवन के अनेक विषयों को विस्तृत से वर्णन किए। संतवाणी मार्गदर्शन लेकर रंजना साहू ने कहा कि गुरु के मार्गदर्शन से सुखमय जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है, दुख व सुख सिक्के के दो पहलू है किंतु मानवीय जीवन में इन पहलुओं पर आत्मसात् करते हुए सद्गुरु साहेब के बताएं मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सत्य की मार्ग पर ले जाएं, संत गुरु की अमृतवाणी निश्चल भाव को प्रदर्शित करती है।

जीवन के विकारों को दूर कर सही मार्ग पर चलते हुए आगे बढऩे के लिए हमें प्रेरणा सत्संग रसपान करने से मिलती है।

 इस कार्यक्रम में मुन्ना लाल पटेल, चितेरी राम साहू, खिलावन राम साहू, अलखराम सेन, बलराम साहू, जेठुराम साहू, तिलक राम साहू, गजेंद्र साहू, सियाराम साहू, सरपंच उषा भीखम साहू, उप सरपंच डॉक्टर विनेश्वर साहू कोमल सार्वा, अमित साहू सहित बड़ी संख्या में सद्गुरु साहेब की कबीर वाणी सुनने के लिए सत्संगी बंधु व माताएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news