धमतरी

अक्षत कलश यात्रा में शामिल हुई पूर्व विधायक
16-Jan-2024 4:28 PM
अक्षत कलश यात्रा में शामिल हुई पूर्व विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 जनवरी।
हिंदू धर्म की आस्था एवं सनातन धर्म प्रेमियों के केंद्र बिंदु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की भवन भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुकी है, जिसका उद्घाटन एवं भगवान श्रीराम टेंट से अब भव्य मंदिर पर विराजमान 22 जनवरी को अयोध्या में होंगे, इस प्राण प्रतिष्ठा में पीएम के आवाह्न पर संपूर्ण देश भर में अक्षत कलश यात्रा निकालकर घर-घर जाकर अक्षत वितरित करते हुए भगवान श्री राम की प्राणप्रतिष्ठा एवं भव्य मंदिर शुभारंभ का निमंत्रण दिया जा रहा है। 

इसी तारतम्य में ग्राम अर्जुनी में धर्म प्रेमी सज्जनों के द्वारा बाजे गाजे, नन्हे अखाड़ा कलाकारों एवं मातृशक्तियों के द्वारा शीश पर कलश लेकर गली भ्रमण करते हुए घर घर जाकर अक्षत विपरीत किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू अक्षत कलश यात्रा में शामिल होकर ग्राम अर्जुनी के घरों में जाकर अक्षत वितरित किए एवं अक्षत कलश को शीश पर रख कर गली भ्रमण किए। 

श्रीमती साहू ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे सनातन धर्म के आराध्य देव है, 550 वर्षों से अधिक लंबे समय के बाद भगवान श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, अक्षत कलश यात्रा एवं अक्षत वितरण भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण है जिसमें सभी धर्मप्रेमी बंधुओं माताओं को सम्मिलित होना है और इस भव्यता से जुडक़र इस पल के इतिहास का गवाह बनें।

 इस अवसर पर कलश शोभायात्रा में लक्ष्मी नारायण सिन्हा, डॉ चंदशेखर सिन्हा, देवलाल साहू, योगेन्द्र सिन्हा, गोविंद सिन्हा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news