धमतरी

रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक
16-Jan-2024 4:28 PM
रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 जनवरी।
ग्राम अमलीडीह, लिमतरा और शहर के गोकुलपुर वार्ड में आयोजित संगीतमय मानसगान प्रतियोगिता में धमतरी विधायक ओंकार साहू शामिल हुए। 

इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने भगवान सियाराम जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से कहा हम सभी को भगवान सियाराम चंद्र जी के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। छत्तीसगढ़ भगवान राम का नैनिहाल है। इसीलिए  भूपेश बघेल के कांग्रेस सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में जहां जहां भगवान श्री राम पधारे थे उस जगह को चिन्हित कर जीर्णोधार करने का काम किया गया। हमारे धमतरी जिला के सिहावा पर्वत श्रृंखला में सप्तऋषि आश्रम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सिहावा को राम वन गमन परिपथ योजना में सम्मिलित किया है। सिहावा पर्वत श्रृंखला का सप्तऋषि आश्रम राम वन गमन पथ के उन 9 धार्मिक पर्यटन स्थलों में से एक है, जिन्हें राम वन गमन पथ के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है।

इस जगह के विकास और पुनर्वास से श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि होगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना-राम वन गमन पथ के माध्यम से भूपेश बघेल की सरकार ने इन आश्रमों के इतिहास और धार्मिक महत्व को जीवित रखने का प्रयास किया है। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा, पंकज चन्द्राकर, उदय साहू, पारसमनी साहू, नीलमणी साहू, घनश्याम साहू, खिलेश साहू, तोमन सविता कंवर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news