धमतरी

प्रधान पाठक को दी विदाई
18-Jan-2024 3:49 PM
प्रधान पाठक को दी विदाई

धमतरी, 18 जनवरी। संकुल केंद्र भोथली के अंतर्गत केशव राम साहू प्रधान पाठक शासकीय नवीन माध्यमिक शाला पीपरछेड़ी के लिए विदाई व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

के. आर. साहू शिक्षा विभाग में लगभग 35 वर्षों तक अपनी सेवा झिरिया ,नवागांव, व पीपर छेड़ी में प्रदान किया। उन्होंने स्मार्ट क्लास बनाने के लिए विद्यालय को प्रोजेक्टर दान में दिया है। विद्यालय को अव्वल लाने में समर्पित होकर खेल, व्यायाम ,नवोदय परीक्षा व सभी गतिविधियों को आगे बढ़ाया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली  में संकुल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने पेन ,डायरी ,शाल ,श्रीफल, सफारी सूट व दीवाल घड़ी प्रदान कर उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व विदाई गीतों की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा की गई।

कार्यक्रम का संचालन रा से यो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू व आभार प्रदर्शन नीलकंठ बनपेला ने किया। समग्र शिक्षा के ए पी सी एन .के. साहू ने भी शाल व श्रीफल भेंट कर बीते हुए यादों को सुनाया। संकुल समन्वयक में कुंदन ढालेन, भोजराम साहू, प्रमिला साहू ,संतोष कुमार सेन, पवन साहू,भीखम साहू ने भी अपने-अपने विचार प्रकट कर सहज सरल विनम्र  स्वभाव  के धनी के .आर. साहू के जीवन को प्रेरणाप्रद बताया।

इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी खामेश्वरी साहू, हितेश साहू ,रेखा देहारी ,किशोरी कश्यप ,दीप्ति शुक्ला ,स्वाती सोरी ,विमला साहू ,चमेली सिन्हा, मनीषा ध्रुव, योगेश्वरी चंद्राकर ,संतोषी साहू, श्रद्धा गूगेल, दिलीप सन्हरा , विनोद कुमार साहू ,हिरेंद्र मंडावी ,सुनील भोजवानी ,झर्मेंद्र साहू, रामशरण मिश्रा, गोपेश साहू , रामानंद साहू, खेलेंद्र उमेश आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news