धमतरी

शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने शैक्षिक संवाद
18-Jan-2024 4:07 PM
शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने शैक्षिक संवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 18 जनवरी। स्कूलों के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार एवं राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षा एनएएस का असर परीक्षाओं पर पडऩे संबंध चर्चा हेतु विकासखंड स्रोत समन्वयक कार्यालय में पीएलसी शिक्षकों के साथ शैक्षिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 बीआरसी भवन में बुधवार को हुए इस कार्यक्रम में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक राजेश पांडे ने शिक्षकों को शैक्षिक गतिविधियों में सूधार लाने संबंधी कई सुझाव दिया। जिसमें विद्यालयों में पुस्तकालय के नियमित उपयोग तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा स्कूलों में नवोदय परीक्षा एवं असर परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करने हेतु पीएलसी शिक्षकों को जवाबदारी दी गई।

 शनिवार को बैग लेस डे को सुव्यावस्तिथ तरीके से स्कूलों में लागू करने हेतु अलग से कार्ययोजना बनाने, स्वतंत्र लेखन हेतु लगातार बच्चो के साथ कार्य करने के लिए पीएलसी शिक्षकों ने सुझाव दिया गया। बैठक के बाद कुछ पीएलसी शिक्षकों ने बताया कि शैक्षिक संवाद कार्यक्रम से उन्हें विद्यालय के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने की दिशा में काफी कुछ नया सीखने को मिला है, इसे हम अपनी स्कूलों में लागू करेंगे जिसका लाभ बच्चों को मिलेगा। शिक्षा विभाग की यह पहल काफी सराहनीय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news