बेमेतरा

रामायण से सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की मिलती है सीख-छाबड़ा
18-Jan-2024 4:13 PM
रामायण से सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की मिलती है सीख-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 जनवरी। ग्राम नवागांव (खुडमुड़ी)में आयोजित पांच दिवसीय श्री अखंड नवधा रामायण समारोह में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए। उन्होंने भगवान श्रीरामचंद्र की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना।

इस अवसर पर कहा कि रामायण का प्रत्येक पात्र हमे बेहतर जीवन जीने का मार्ग बताता है,ऐसे धार्मिक आयोजन होने से हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस आधुनिकता के दौर में भी संस्कारवान हो, रामायण हमें सत्य एवं धर्म के रास्ते पर चलने की सिख देता है। प्रभु श्री रामचन्द्र जी का सम्पूर्ण जीवन हमें सत्य, प्रेम , त्याग एवं समर्पण की शिक्षा देता है। रामायण का प्रत्येक पात्र हमे बेहतर जीवन जीने का मार्ग बताता है,ऐसे धार्मिक आयोजन के होने हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस आधुनिकता के दौर में भी संस्कारवान हो।

रामायण की सबसे बड़ी सीख है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है, बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो लेकिन अच्छी नियत एवं गुणों के कारण सच्चाई की ही जीत होती है, इसीलिये हमें सदैव सच्चाई के रास्ते पर ही चलना चाहिए।

इस अवसर पर लुकेश वर्मा , नीलेश वैष्णव सरपंच, पुनाराम साहू, खिलावन ध्रुव, धनीराम साहू, बिरजू यादव, श्यामलाल चतुर्वेदी, रामबिलाश चौहान, रामजी साहू, दौवा यादव, सोमनाथ साहू, रजन वैष्णव, बैशाखू, रामकिसून, मनहरन साहू, नदकुमार साहू, लल्ला साहू, गोपी, दयाराम साहू, रामदेवाल, भागवत साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news