धमतरी

अस्पताल के बाहर मिली मृत नवजात की दो हिस्सों में बंटी लाश
19-Jan-2024 3:10 PM
अस्पताल के बाहर मिली मृत नवजात की दो हिस्सों में बंटी लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता                                                   

कुरूद,19 जनवरी। अस्पताल में जन्मे मृत नवजात शिशु को किसी अज्ञात व्यक्ति ने परिजन एवं ड्यूटी में तैनात नर्सोंं की नजर बचाकर रात में डिलीवरी कक्ष से बाहर लाकर हास्पिटल कैंपस से बाहर आत्मानंद स्कूल के पास फेंक दिया। दूसरे दिन स्कूल प्रबंधन की सूचना पर डॉक्टरों ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने में खबर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी है।

  घटना बुधवार रात की है, जिसमें भैसमुंडी-नारी निवासी लक्ष्मण निषाद अपनी बहन तामेश्वरी पति नरसिंग निषाद (30 वर्ष) की डिलीवरी कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारी से सिविल अस्पताल कुरूद लेकर आया।

डॉक्टरों ने जांच में पाया कि बच्चे की मौत गर्भ में हो चुकी है, बुधवार शाम साढ़े सात बजे तामेश्वरी की डिलीवरी करा मृत नवजात शिशु को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। लेकिन रात होने की वजह से घर वालों ने शव को अस्पताल में ही रख लिया। देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रे में रखे शिशु को डिलीवरी कक्ष से गायब कर दिया। परिजन समझते रहे कि अस्पताल स्टाफ ने शव को सुरक्षित रखने के लिए कहीं और रखा है।

 गुरुवार को अस्पताल के ठीक पीछे स्थित आत्मानंद स्कूल के छात्रों ने नवजात शिशु की दो हिस्सों में बटी लाश देखी, तब शिक्षकों के माध्यम से अस्पताल प्रबंधन को जानकारी मिली।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर रात में सवा दो बजे दो अज्ञात व्यक्ति नवजात का शव अस्पताल के पीछे ले जाते दिखे। तब इस मामले की खबर पुलिस को दी गई।

 मौके पर पहुंचे टीआई अरुण साहू ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है, नाइट ड्यूटी में रहे अस्पताल स्टाफ से पुछताछ करने एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही इस मामले का पता लगा आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

बहरहाल अस्पताल के भीतर घटी इस घटना ने प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है, रात्रि कालीन ड्यूटी कर रहे स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है।

इस बारे में बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जरुर होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news