बेमेतरा

भक्त कर्मा माता मंदिर में सफाई अभियान
19-Jan-2024 3:24 PM
भक्त कर्मा माता मंदिर में सफाई अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 जनवरी। सिंघौरी वार्ड के भक्त कर्मा माता मंदिर में महीनों से पड़े कचड़े को भाजपाइयों ने बुधवार को साफ सफाई किया, और वही भक्त माता कर्मा और भगवान श्री कृष्ण मे लगे कई माह के धूल धकड़ को पानी छिडक़ कर सफाई अभियान चलाया है। वहीं भाजपा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा द्वारा बताया गया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपाइयों द्वारा हर मंदिर देवालयों में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जो 22 जनवरी तक हर मंदिर देवालयों में साफ सफाई स्वक्षता अभियान चलाया जाना है। वर्षों की तपस्या और संघर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ है।

22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। रोज सुबह 6 बजे जिला मुख्यालय में जितने भी मंदिर देवालय है। वहां हमारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच कर साफ सफाई अभियान चला रहे हैं।

सफाई के दौरान विजय सिन्हा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,मोन्टी साहू, प्रहलाद रजक,विकास तम्बोली, संतोष वर्मा, राकेश मोहन शर्मा ,गौरव साहू, युगल देवांगन, धर्मेंद्र साहू,पार्षद नीलू ठाकुर देवराम साहू, ओंकार साहू, तुषार साहू, रोशन दत्ता, रोहित साहू, राजा पाण्डेय, वैभव तिवारी, गोपी देवांगन, डॉ डोसन साहू सहिंत अनेक कार्यकर्ता गणमान्य रामभक्त उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news