बेमेतरा

सीखना तभी संभव जब सीखने और सिखाने वाले दोनों सक्रिय हों-धृतलहरे
19-Jan-2024 3:40 PM
सीखना तभी संभव जब सीखने और सिखाने वाले दोनों सक्रिय हों-धृतलहरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 जनवरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में शिक्षण कार्य प्रणाली पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें जिले के पूर्व माध्यमिक शालाओं में अध्यापनरत बेमेतरा, साजा, बेरला, नवागढ़ ब्लॉक से 100 शिक्षक, शिक्षिकाएं ने भाग लिए।

प्राचार्य जेके धृतलहरे ने एक्टिव लर्निंग के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि सीखना तभी संभव है। जब सीखने और सिखाने वाले दोनों सक्रिय हो। उच्च प्राथमिक कक्षाओं में सीखने सिखाने की प्रक्रिया को रोचक और प्रभावकारी बनाना अत्यंत आवश्यक है।

एएलएम कार्यक्रम प्रभारी जल कटियार प्रकोष्ठ प्रभारी उषा किरण पांडे, कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स एसएन अली, विश्वनाथ शर्मा, मैंना अनंत, ज्योति बनाफऱ है। इस अवसर पर फलज कुमार साहू, राजकुमार साहू, श्रद्धा तिवारी, यमुना जांगड़े, कीर्ति धृतलहरे,अमिंदर भारती, तुकाराम साहू तथा अन्य शामिल हुए। प्रशिक्षण में सक्रिय शिक्षण कार्य प्रणाली की 32 प्रकार की सुविधाओं को शामिल किया गया है।

प्रशिक्षण की शुरुआत में मास्टर ट्रेनर ज्योति बनाफर द्वारा बबल मैप क्लोज स्टेट पर चर्चा करते हुए क्लस्टर मैप में माध्यम से जिला से विकासखंड की ओर से लाए हुए प्रत्येक संकुल से प्रत्येक स्कूल का प्रस्तुतीकरण किया गया। मास्टर ट्रेनर्स मैंना अनंत द्वारा माइक मैप के विभिन्न प्रतिनिधियों पर चर्चा की गई।

मास्टर ट्रेनर्स विश्वनाथ शर्मा ने इंग्लिश के अधिक से अधिक शब्दों से बच्चों को कैसे परिचय कराए इस पर फोकस डाला। मास्टर ट्रेनर्स एसएन अली तथा जीएल कुटियारे द्वारा जिज्ञासा पद्धति पर पढ़ाई कैसे कराई जाए, जिससे पूरी कक्षा को सम्मिलित कर कक्षा सातवीं के हिंदी की कविता पर चर्चा करते हुए पूरी परीक्षार्थियों द्वारा प्रेजेंटेशन लिया गया। जिगसा के माध्यम से कक्षा का वातावरण बहुत ही रोचक एवं मनोरंजक रहा। व्याख्याता यमुना जांगड़े द्वारा सामाजिक विज्ञान के विषय को लेकर क्रोनोलॉग तथा प्रविधि प्रविष्टि पर विस्तृत जानकारी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news