बेमेतरा

3 साल में 56 हजार से अधिक परिवार हुए गरीब
19-Jan-2024 4:59 PM
3 साल में 56 हजार से अधिक परिवार हुए गरीब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 जनवरी।
जिले के चार विकासखंडों में तीन सत्र के दौरान 56 हजार से अधिक हितग्राहियों ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाए हैं। जिले में सबसे अधिक प्राथमिकता वर्ग का राशनकार्ड सत्र 22-23 के दौरान 28,767 हितग्राहियों का बनाया गया है। 

जानकारी हो कि जिले में प्राथमिकता वर्ग का राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों की रूचि अचानक बढ़ गई है। जिले के 8 नगरीय निकाय और 4 जनपद पंचायत क्षेत्र में 2,64,993 राशन कार्डधारी हैं।

जिले में केवल 17,292 सामान्य राशन कार्डधारी है। जिसके बाद 2,47,701 राशन कार्डधारी बीपीएल वर्ग के है। बताया गया कि सरकारी योजना व स्कूलों के बच्चों की भर्ती , छात्रवृति प्रकरण व अन्य जरूरी सरकारी कागजात के लिए राशनकार्ड को अनिवार्य व प्रमुख दस्तावेज के तौर पर प्रस्तुत करना होता हैं। कार्ड बनवाने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्राथमिकता क्रम में मिलता हैं। फायदे व जरूरतों को देखते हुए लोगों ने राशनकार्ड बनवाने में रुचि दिखाई हैं। जिसमें बीपीएल का कार्ड बनवाने वालों की संख्या अधिक है।

तीन साल में 56 हजार से अधिक कार्ड बने, जिसमें बीपीएल वाले अधिक 
बताने वाली बात है कि जिले में बीते तीन सत्र के दौरान 60,201 हितग्राहियों का नया राशन कार्ड बनाया गया है, जिसमें अंत्योदय योजना के 2,833, प्राथमिकता वर्ग के 56,027, निशक्तजन वर्ग के 100, निराश्रित 21 व एपीएल वर्ग के 1,220 राशन कार्ड बनाए गए हैं।

जिले के 8 शहरों में बीपीएल वर्ग के 15,680 परिवार
ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा जिले के 8 निकाय क्षेत्र बेमेतरा, बेरला, देवकर, खम्हरिया, मारो, नवागढ़, परपोड़ी, साजा में कुल 23,687 राशन कार्डधारी हैं, जिसमें 1,504 अंत्योदय और 14,375 राशन कार्ड केन्द्र और राज्य के 2,028 राशन कार्ड अंत्योदय, 230 निशक्तजन वर्ग, 289 निराश्रित वर्ग के अलावा 4,157 राशनकार्ड समान्य यानी एपीएल वर्ग के हैं। जिले कें बेमेतरा नगर पालिका में सर्वाधिक 7,219 बीपीएल कार्डधारी हैं।

2022-23 में सबसे अधिक 28,767 परिवार गरीबी रेखा के दायरे में आए 
जिले में तीन सत्र में आधे लाख से अधिक बीपीएल राशन कार्ड बनाए गए हैं। 2021-22 के दौरान 20,274, 2022-23 के दौरान 28,767 और जारी सत्र में 6,986 हितग्राहियों का प्राथमिकता वर्ग का राशन कार्ड बनाया गया है। इन तीन सत्र के दौरान प्राथमिकता वर्ग के दायरे में आने वाले 56,027 हितग्राहियों का राशन कार्ड बना है।

सबसे अधिक बीपीएल कार्डधारी बेमेतरा ब्लॉक में और कम साजा में 
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक 18,339 राशन कार्डधारी हैं, जिसमें सबसे अधिक 45,550 कार्डधारी बेमेतरा जनपद क्षेत्र में हैं। इसके आलावा बेरला में 42,222, नवागढ़ में 41,549 और सबसे कम साजा 39623 राशन कार्डधारी हैं।

2016 के बाद जारी हुआ था नया आदेश 
2016 में छतीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश के अनुसार आवेदक को प्रपत्र 1 में आवेदन सह घोषणा पत्र प्रस्तुत करना है, जिसमें 8 हेक्टेयर,1000 हेक्टेयर से कम रकबा का मकान, जिनके पास भूखंड नहीं है, उन्हें 4 पन्ने का आवेदन जमा करना होता है। बहरहाल जिले में एक तरफ एपीएल राशन कार्डधारियों की संख्या कम हुई है। वहीं दूसरी तरफ बीपीएल राशन कार्डधारियों की संख्या में इजाफा हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news