धमतरी

गरीबी दूर करने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध-प्रेमलता
20-Jan-2024 2:26 PM
गरीबी दूर करने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध-प्रेमलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 20 जनवरी।
धमतरी जिला के अंतिम छोर पर बसे ग्राम घुटकेल पहुँची मोदी की गारंटी वाली गाड़ी विकसित भारत संकल्प यात्रा। यात्रा के पहुँचने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए यात्रा के स्वागत किया वहीं शिविर का आयोजन किया गया जहां मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी उपस्थित रहीं। 

शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास सहींत केंद्र सरकार की अनेकों योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पहुँचाया गया। उद्बोधन देते हुए भाजपा जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी ने मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को सराहा तथा बताया की मोदी सरकार गरीबी दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय जी को प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री बनाये जाने पर आदिवासी समाज के लिए हर्ष जताया। 

इस दौरान ग्रामीणों को 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, जनपद सदस्य यामिनी ध्रुव, सरपंच जागेश्वर ध्रुव, पूर्व सरपंच सामरथ, दुर्योधन नेताम, छोटेलाल सलाम, संतोष साहू, सौहद्रा नेताम, गोरख साहू, सीता साहू, गायत्री ठाकुर एवं जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news